बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. कंगना आज कल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वो अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जाता है. अब ऐसे में कंगना की एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें वो बहुत सारे फूलों के बीच लेटी हुई हैं.





हाल ही में कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल ट्विवर अकाउंट पर फूलों के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- 'एक आग का दरिया है और डूब के जाना है.' आपको बता दें कि इन दिनों कंगना रनौत मुंबई में नहीं बल्कि अपने होमटाउन हिमाचल प्रदेश में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं. इन दिनों कंगना का मूड काफी रोमांटिक लग रहा है. आए दिन कंगना अपनी खूबसूरत तस्वीर के साथ शायरी भी लिखती हैं. इससे पहले भी कंगना ने सूरजमुखी के फूलों के साथ अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की थीं जिन्हें उनके फैंस ने बेहद पसंद किया था. तस्वीरें शेयर करते हुए कंगना ने प्यार सा कैप्शन भी लिखा था. उन्होंने लिखा था- 'फूलों के रंग से दिल की कलम से तुझको लिखी रोज पाती'.





आपको बता दें कि बीएमसी द्वारा कंगना के ऑफिस तोड़े जाने का मुद्दा अब कोर्ट में चल रहा है. उनके वकील बिरेन्द्र सराफ ने कोर्ट में कंगना के टूटे हुए ऑफिस की तस्वीरें भी पेश की हैं. सूत्रों के मुताबिक, कंगना के केस को लेकर जस्टिस कथावाला ने उनसे कहा- 'हमारे साथ बहुत से केस ऐसे हुए हैं जब कॉरपोरेशन को हमने किसी जगह को तोड़ने के लिए बोला लेकन उन्होंने उसे नहीं तोड़ा.'