बेहद खूबसूरत है कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस, बना है इतने करोड़ में, देखें inside photos
बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत (kangana Ranaut) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है.
![बेहद खूबसूरत है कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस, बना है इतने करोड़ में, देखें inside photos Bollywood actress Kangana Ranaut Mumbai European style office cum studio was the epitome of luxury see inside pictures बेहद खूबसूरत है कंगना रनौत का मुंबई ऑफिस, बना है इतने करोड़ में, देखें inside photos](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/10010419/BMC-demolishes-the-illegal-portions-of-Kangana-Ranaut%E2%80%99s-Mumbai-office.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड (Bollywood) की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक कंगना रनौत (kangana Ranaut) को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. कंगना ने अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपने लिए बड़ा मुकाम हासिल किया है. कंगना अपनी दमदार अदाकारी के चलते करोड़ों दिलों पर राज करती हैं.
फिल्मों में एक्टिंग के अलावा कंगना फिल्ममेकिंग में भी काफी रुचि रखती हैं. कुछ समय पहले ही कंगना ने मुंबई में अपना ऑफिस खोला है. जो काफी खूबसूरत है. खबरों की मानें तो कंगना रनौत का ये ऑफिस 48 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुआ है. कंगना के प्रोडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' है.
ये तो हम सभी जानते हैं कि पिछले साल आई कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी'(Manikarnika: The Queen of Jhansi) को कंगना ने को-डायरेक्ट भी किया था. इसी फिल्म के सम्मान में कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' रखा है.
कंगना का ये ऑफिस मुंबई के पाली हिल में स्थित है जिसे पूरी तरह से री-कंस्ट्रक्ट किया गया है. साथ ही इस ऑफिस को सेलेब्रिटी डिजाइनर शबनम गुप्ता ने डिज़ाइन किया है.
आप देख सकते हैं कि कंगना रनौत के इस ऑफिस को पूरी तरह से यूरोपियन स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जिसके लिए कस्टमाइज्ड और हैंडमेड फर्नीचर का यहां पर इस्तेमाल किया गया है. फ्लोर लैम्प्स से लेकर दीवारों तक ऑफिस के हर कोने को बड़ी खूबसूरती से सजाया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)