जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन
Kiara Advani on The Kapil Sharma Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी फिल्म 'शेरशाह' (Shershaah) की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं...
![जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन bollywood actress kiara Advani and shahid kapoor on the kapil sharma show जब Kapil Sharma के सामने Kiara Advani ने Deepika Padukone को लेकर कर दी थी नॉटी बात, ऐसा था कॉमेडियन का रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/9c4d939a043e1937972b952f71d209af_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kiara Advani on The Kapil Sharma Show: पहले 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की 'प्रीती' बनकर तो इस बार 'शेरशाह' (Shershaah) की 'डिंपल' (Dimple Cheema) बनकर कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने हर किसी के दिल पर कब्ज़ा कर लिया है. ऐसे में फैंस कियारा (Kiara Advani) के बारे में हर छोटी बड़ी बात जानना चाहते हैं. वहीं, जब कियारा कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Shrama Show) में अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी तो उन्होंने बताया कि अगर वो लड़का होती तो किन फिल्म एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करना पसंद करतीं? कियारा ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) का नाम लिया.
View this post on Instagram
Kiara Advani wants to flirts with these 3 actors: वहीं जब कियारा आडवाणी से पूछा गया कि वो किन 3 बॉलीवुड हीरो के साथ फ्लर्ट करना पसंद करतीं? तो कियारा ने बिना सोचे कहा कि रणवीर सिंह, वरुण धवन और शाहिद कपूर.
Kiara Advani love free stuff: इस दौरान कियारा ने ये भी बताया कि उन्हें फ्री की कौन सी चीज़ें पसंद आती हैं. कियारा ने कपिल के शो में बताया कि उन्हें कभी-कभी फ्री के साबुन और क्रीम पसंद आते हैं जिन्हें वो अक्सर उठा लेती हैं. खैर कियारा आज अपनी अदाकारी से करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं. जल्द ही वो कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'भूल भुलैया' के सीक्वल में नज़र आएंगी.
यह भी पढ़ेंः
KBC 13: Deepika Padukone ने की Ranveer Singh की ये शिकायत, सुनकर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)