बॉलीवुड सेलेब्रिटीज हर मौके पर बेस्ट दिखने के लिए जाने जाते हैं. रेड कार्पेट खूबसूरत दिखने के लिए उनकी मनपसंद जगह रही है और बी-टाउन हसीनाएं इस मौके को कभी भी अपने हाथों से जानें नहीं देतीं. वहीं, कियारा आडवाणी एक ऐसी दिवा हैं, जिन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक से कभी भी फैंस को निराश नहीं किया. इसीलिए आज हम आपके लिए कियारा के 3 बेस्ट रेड कार्पेट गाउन लुक्स लेकर आए हैं.
सबसे पहले, हम कियारा के इस गाउन की बात करेंगे जिसमें वो काइली जेनर वाले वाइब्स दे रही हैं. प्लंजिंग नेकलाइन और थाई-हाई स्लिट ने उनके लुक को और बोल्ड बनाया. लंबे खुले बाल और शानदार मेकअप ने कियारा का लुक पूरा किया.
आगे बढ़ते हुए, हमारी लिस्ट में कियारा का एक और शानदार लुक है जिसमें उन्होंने यैलो कलर का फुल स्लीव्स बॉडी हगिंग गाउन का चुनाव किया. आउटफिट में टेक्सचर्ड कट-आउट के साथ फिशटेल थी. स्टनिंग लुक के लिए कियारा ने इसे न्यूट्रल मेकअप के साथ जोड़ा.
सोफे पर आराम फरमाते हुए कियारा का लुक आपको भी पसंद आएगा. कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा के ब्लैक गाउन को पहना था जिसमें फुल स्लीव्स के साथ प्लंजिंग नेकलाइन थी. रेड लिप्स के साथ एक्ट्रेस ने इस बोल्ड लुक को पूरा किया था.
यह भी पढ़ेंः
देसी लुक में Nora Fatehi ने बढ़ाया तापमान, यहां देखें उनके 3 बेस्ट Traditional Outfits
परफेक्ट और फिट बॉडी के लिए Kartik Aaryan का डाइट रूटीन करें फॉलो