कोइना मित्रा ने सर्जरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- चेहरे में भर गया था पानी, सूज गई थीं गालों की हड्डियां
फिल्म मुसाफिर में नजर आने वाली कोइना मित्रा अपनी सर्जरी पर खुलासा किया है कि वह कोई खराब नहीं हुई थी बल्कि ये सिर्फ उनका बॉडी का सर्जरी के प्रति रिएक्शन था जो बाद में ठीक हो गया था.
![कोइना मित्रा ने सर्जरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- चेहरे में भर गया था पानी, सूज गई थीं गालों की हड्डियां bollywood actress koena mitra revealed about surgery water filled in her face cheeck bones swallon कोइना मित्रा ने सर्जरी को लेकर किया खुलासा, बोलीं- चेहरे में भर गया था पानी, सूज गई थीं गालों की हड्डियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/194149083bd5faed4cb9547fc9ca3624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोइना मित्रा बॉलीवुड में एक जाना-पहचाना नाम हैं. हाल ही में उन्हें रिएलिटी शो बिग बॉस में देखा गया था. कोइना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और बाद में उन्हें फिल्म मुसाफिर से बॉलीवुड में ब्रेक मिला. बॉलीवुड में काम करते हुए उन्होंने कई वजहों से हेडलाइन्स में जगह बनाई. इस दौरान कोइना ने राइनोप्लास्टी सर्जरी करवाई थी, ये सर्जरी मुख्त: नाक की होती है. सर्जरी के बाद भी वह काफी सुर्खियों में रही थी.
अब कोइना मित्रा ने इस सर्जरी पर जूम से खुलकर बात की है. कोइना ने बताया कि हर कोई सोच रहा था कि सर्जरी गलत हुई है, लेकिन ये उनकी बॉडी का रिएक्शन था और कुछ नहीं. कोइना ने कहा, 'कुछ भी गलत नहीं हुई था. कई लोगों ने बिना कुछ सोचे-समझे ही इस पर प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी. मैं 12 साल युवा थी तब. इसलिए मैंने ये पहले ही जांच लिया था कि मेरी बॉडी इस पर कैसे रिएक्टर करेगी. इसलिए रायनोप्लास्टी बड़ी चीज नहीं है. ये साधारण चीज है और आप इस बारे में डॉक्टर्स से भी पूछ सकते हो. वह बताएंगे कि करीब चार प्रतिशत प्रोफेशनल्स ये करवाते हैं न कि सिर्फ एक्टर्स.'
View this post on Instagram
उन्होंने बताया, 'बॉडी प्रतिक्रिया अलग हो सकती है. मेरी चेहरे की हड्डियों में सूजन आ गई थी. जब आप पैर की टूटी हुई हड्डी देखते हो तो ये ठीक होने में 6 महीने लेती है और इससे पैर पर सूजन भी आ जाती है. इसे ठीक होने में करीब छह महीने या एक साल का समय लग जाता है.'
कोइना बोलीं, 'मेरा केस भी कुछ ऐसा ही था. मेरे गालों की हड्डियां इससे प्रभावित हुई थीं. यहा तक कि, मेरे गालों की हड्डियों में सूजन आ गई थी. मेरे चेहरे में पानी भर गया था. इससे हर चीज बहुत अजीब लग रही थी. हर किसी को लगा कि कुछ गलत हुआ है. मेरी बॉडी का सर्जरी को रिएक्शन ही गलत था. सर्जरी गलत नहीं हुई थी. ये सामान्य थी. ये करेक्शन सर्जरी थी लेकिन मेरी बॉडी ने ऐसी प्रतिक्रिया दी. ये मेरा पहला अनुभव था इसलिए मुझे नहीं पता था कि बॉडी कैसे रिएक्ट करेगी.'
ये भी पढ़ें-
गिरते-गिरते बचीं Ekta Kapoor की Naagin, वीडियो देख लोग उड़ा रहे Adaa Khan का मजाक
जब सलमान खान ने फ्रंटलाइन वर्करों को दिये जाने वाले नाश्ते को खुद चखा, तैयारियों का लिया जायजा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)