‘Bachchan Pandey ’ से लेकर ‘भेड़िया’ तक, Kriti Sanon इन फिल्मों से मचाने वाली हैं धमाल
कहा जा सकता है कि साल 2021 कृति सेनन (Kriti Sanon) के लिए अच्छा है और उनके पास बैक टू बैक बड़े प्रोडक्शन की कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स मौजूद हैं.
एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) आज फिल्म इंडस्ट्री एक जाना-माना नाम हैं. कृति ने अपनी एक्टिंग से ना सिर्फ ऑडियंस बल्कि फिल्म क्रिटिक्स तक के दिलों को जीता है. फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कृति बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली कृति ने बेहद कम समय में फिल्मों में इतने चैलेंजिंग रोल्स निभाए हैं जिनकी जितनी तारीफ की जाये कम होगा.
मिसाल के तौर पर फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ की ‘बिट्टी’ को लें या फिल्म ‘लुका छिपी’ में उनके द्वारा निभाए गए बेबाक पत्रकार के रोल को लें या फिर फिल्म ‘पानीपत’ में कृति द्वारा निभाए गए ‘पार्वती बाई’ के रोल को लें. कृति ने अपनी दमदार एक्टिंग से सबको हैरान किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कृति सेनन की ज़बरदस्त एक्टिंग स्किल्स और हिट फिल्मों को देखते हुए कई फिल्ममेकर्स एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं.
ख़बरों की मानें तो आने वाले कुछ समय में कृति कई बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नज़र आने वाली हैं, जहां उनके साथ ‘ए’ लिस्टर एक्टर्स दिखाई देंगे. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो कृति सेनन ने हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग पूरी कर ली है. वहीं, कृति की एक अन्य फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग भी पूरी हो चुकी है. ख़बरों की मानें तो कृति इन दिनों एक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं, एक्ट्रेस कृति सेनन एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म गणपत में भी नज़र आएंगी.
आपको बता दें कि इन सभी फिल्मों के साथ कृति के पास एक मायथोलॉजिकल फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी है. कहा जा सकता है कि साल 2021 एक्ट्रेस के लिए अच्छा है और उनके पास बैक टू बैक बड़े प्रोडक्शन की कई ब्लॉकबस्टर फिल्म्स मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें: