फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना हर एक्ट्रेस का सपना होता है, लेकिन ये मुकाम हर किसी को हासिल नहीं हो पाता. एक ऐसी ही बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम है माधुरी दीक्षित. माधुरी ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. यहां तक कि माधुरी नई एक्ट्रेस के लिए रोल मॉडल बन चुकी हैं. अपने करियर के पीक पर उन्होंने अमेरिका के एक जाने-पहचाने डॉक्टर नेने से शादी कर ली थी. 


माधुरी दीक्षित की इस खबर ने सबको चौंका दिया था क्योंकि किसी को भी इस बात का कोई अंदाजा नहीं था. शदी के बाद उनके जीवन में भी बहुत परिवर्तन आ गया था. उन्होंने बताया था एक्ट्रेस से वे कैसे हाउस वाइफ के रोल में फिट हुई थीं. माधुरी ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि अमेरिका में वह खुद सब्जियां खरीदने भी जाती थीं और ये उनके लिए दिल दहला देने वाला अनुभव होता था.






माधुरी दीक्षित ने कहा था, 'भारत में, आप अपनी मेड पर निर्भर होते हैं. आप सबकुछ उनपर छोड़ देते हैं, लेकिन अमेरिका में ऐसा बिल्कुल नहीं है. आपको खुद कुक करना होता है, सफाई करनी होती है, ग्रोसरी खरीदनी होती है, सबकुछ खुद से ही करना होता है. मुझे याद है जब मैं अमेरिका में पहली बार ग्रोसरी शॉपिंग के लिए गई थी, मेरा दिल दहल गया था. लेकिन, उसके बाद मुझे बहुत अच्छा भी लगा. ये यहां आजादी का एहसास था.'


माधुरी दीक्षित ने अपनी फिल्म कोयला के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे याद है, मेरे बच्चे एक बार कोयला फिल्म देख रहे थे. मुझे इस बीच घर से बाहर जाना पड़ा. जब मैं घर वापस आई, मैंने देखा, मेरे बच्चे के कंप्यूटर पर एक नोट लगा हुआ था जिसमें लिखा था कि मां आपने कोयला में इतनी फनी एक्टिंग क्यों की थी.' माधुरी दीक्षित अब डांस रियलिटी शोज़ का हिस्सा बनी हैं. यहां वह जज की भूमिका में नजर आ रही हैं.


ये भी पढ़ें-


जब अवॉर्ड फंक्शन में Shahrukh Khan के हिट गाने पर Aamir Khan ने किया था Aishwarya Rai संग डांस, देखें वीडियो


ईद के लिए परफेक्ट दिखा Gauhar Khan का मल्टीकलर शरारा तो व्हाइट सूट में Huma Qureshi ने दिखाया ऐसा अंदाज़