शाहरुख खान की 'परदेस' गर्ल महिमा चौधरी की बेटी भी हैं बेहद प्यारी, ये वीडियो हो रहा है खूब वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में महिमा ने अपनी बेटी को फैन्स से रूबरू करवाया है. वह अपनी बेटी को डेंटिस्ट के पास लेकर जा रही थीं.
फिल्म इंडस्ट्री में अपने भविष्य की कल्पना करना एक्टर्स के लिए बहुत मुश्किल होता है क्योंकि यहां कब सितारा डूब जाए कुछ कह पाना मुश्किल है. महिमा चौधरी भी एक ऐसी ही एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ही शाहरुख खान की फिल्म से की थी. फिल्म सुपरहिट हो गई थी और महिमा का करियर भी चल पड़ा, लेकिन एक सड़क हादसे ने पूरी कहानी ही पलट कर रख दी और एक्ट्रेस को बॉलीवुड से मुंह फेरना पड़ा.
महिमा चौधरी अभी अपनी पर्सनल लाइफ पर पूरा ध्यान दे रही हैं. महिमा इंस्टाग्राम पर भी काफी सक्रिय हैं और अपने फैन्स के लिए लेटेस्ट वीडियो शेयर करती रहती हैं. अभी महिमा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ डेंटिस्ट के जा रही हैं. वीडियो में महिमा की बेटी अरियाना भी दिख रही हैं. अरियाना की क्यूटनेस देखते ही बन रही है और इंस्टा यूजर्स को भी ये बहुत पसंद आ रही है. एक तरह से कह सकते हैं महिमा ने पहली बार फैन्स से अपनी बेटी को मिलवाया है.
View this post on Instagram
महिमा चौधरी ने शुरुआत में अचानक फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी और बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली थी. बॉबी और महिमा ने साल 2006 में शादी की थी. हालांकि ये शादी कामयाब नहीं हो पाई थी और दोनों के रास्त अलग हो गए थे. साल 2013 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया था. महिमा ने एक इंटरव्यू में भी इस शादी का जिक्र किया था और बताया था कि वह इस शादी से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं, जिसकी वजह से उनका दो बार मिसकैरेज भी हो चुका था.
महिमा चौधरी फिलहाल तो फिल्मों से दूर ही हैं, लेकिन उनके करियर की बात करें तो वह परदेस, दिल क्या करे, धड़कन, दिल है तुम्हारा फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. इसके बाद वह एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं, जब उनका एक्सीडेंट हो गया था. महिमा ने बताया था कि इस एक्सीडेंट के बाद काजोल और अजय देवगन ने उनकी बहुत मदद की थी.
ये भी पढ़ें-
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के साथ सेलिब्रेट किया तीन साल पुराना रिश्ता, शेयर किया स्पेशल वीडियो
हेमा मालिनी की छवि हैं बेटी ईशा देओल, वेडिंग फंक्शन की ये तस्वीरें है गवाह