90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस थीं Mamta Kulkarni, बॉलीवुड छोड़ बन गई थीं साध्वी
अपने फ़िल्मी करियर में ममता कुलकर्णी ने सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान के साथ ही अक्षय कुमार जैसे चोटी के स्टार्स के साथ काम किया था. ममता की फिल्मों में बाज़ी, नसीब, करण अर्जुन और आशिक आवारा आदि आज भी याद की जाती हैं.
![90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस थीं Mamta Kulkarni, बॉलीवुड छोड़ बन गई थीं साध्वी Bollywood Actress Mamta Kulkarni left bollywood at the peak of her career and moved to spirituality 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस थीं Mamta Kulkarni, बॉलीवुड छोड़ बन गई थीं साध्वी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/27/423b08049789c21a5120ad4315c28419_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बात आज 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं ममता कुलकर्णी (Mamta Kulkarni) की करेंगे जो अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों के चलते सुर्ख़ियों में रही थीं. ख़बरों की मानें तो साल 1992 में सुपरहिट फिल्म ‘तिरंगा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली ममता कुलकर्णी की नजदीकियां अंडरवर्ल्ड से थीं. कहते हैं उस ज़माने में कई फिल्ममेकर्स के पास अंडरवर्ल्ड से धमकी भरे फ़ोन आते थे और ममता कुलकर्णी को फिल्म में लेने के लिए कहा जाता था.
अपने फ़िल्मी करियर में ममता कुलकर्णी ने सलमान, शाहरुख़ और आमिर खान के साथ ही अक्षय कुमार जैसे चोटी के स्टार्स के साथ काम किया था. ममता की फिल्मों में बाज़ी, नसीब, करण अर्जुन और आशिक आवारा आदि आज भी याद की जाती हैं.मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2002 में ममता कुलकर्णी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कह दिया था.
ममता ने विक्की गोस्वामी नामक एक शख्स से शादी की थी. कहते हैं विक्की एक कुख्यात इंटरनेशनल ड्रग्स माफ़िया है. बहरहाल, कुछ साल पहले ही ममता और विक्की का नाम एक बड़े ड्रग्स रैकेट में सामने भी आया था और अब भी देश और विदेश की जांच एजेंसियां इस मामले की जांच में लगी हैं. कहते हैं विक्की और ममता भारत से दूर दुबई में रहा करते थे. 2014 में ममता दुनिया के सामने आई थीं और उन्हें देखकर सब हैरान रह गए थे. दरअसल, इस दौरान ममता ने अपनी किताब 'ऑटोबायोग्राफी बाय योगिनी लॉन्च' की थी. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वह आध्यात्म के रास्ते पर चल पड़ी हैं और साध्वी बन गई हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)