80-90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस मंदाकिनी (Mandakini) के बारे में खबरें हैं कि वह अपना कमबैक करने को बेताब हैं. मंदाकिनी ने कुछ समय पहले कहा था कि उन्हें कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से ऑफर मिल रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ तय नहीं किया है. आपको बता दें कि मंदाकिनी जब फिल्मों में सक्रिय थीं तो उन्होंने कम समय में ही काफी सफलता हासिल कर ली थी.
मंदाकिनी को शो मैन राज कपूर ने मौका दिया था. उन्हें फिल्म मजलूम से रंजीत लॉन्च करने वाले थे लेकिन इससे पहले राज कपूर (Raj Kapoor) ने उन्हें देख लिया और उन्हें राम तेरी गंगा मैली में बतौर लीड हीरोइन साइन कर लिया. 1985 में आई इस फिल्म से मंदाकिनी रातोंरात स्टार बन गई थीं. इसके बाद वह डांस-डांस, कहां है कानून, प्यार करके देखो में नज़र आई थीं लेकिन ये फ़िल्में कुछ खास नहीं चलीं.
इस बीच मंदाकिनी का नाम गलत कारणों से चर्चा में आ गया. अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के साथ उनका नाम तब उछला जब दोनों दुबई में एक क्रिकेट मैच देखते साथ नजर आए. कहा गया कि मंदाकिनी दाउद के साथ रिलेशनशिप में हैं. इससे मंदाकिनी के फ़िल्मी करियर पर भी असर पड़ गया और इसी बीच 1990 में उन्होंने बौद्ध मौंक डॉ. कग्यूर टी. रिनपोचे ठाकुर से शादी करके सबको चौंका दिया.
शादी के बाद मंदाकिनी ने फ़िल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. वह मां बनीं और अपने परिवार में व्यस्त हो गईं. मंदाकिनी अब मुंबई में रहती हैं और एक तिब्बती सेंटर के साथ योगा सेंटर भी चलाती हैं. मंदाकिनी अक्सर अपने परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.