(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजघराने की बहू बनने के बाद फिल्मों में आई थी ये एक्ट्रेस, पहली ही फिल्म से मचा दिया था हंगामा
मुनमुन सेन की शादी राजघराने से संबंध रखने वाले भारत देव वर्मा से हुई थी. शादी के बाद मुनमुन ने साल 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘अंदर बाहर’ से डेब्यू किया था.
फिल्म इंडस्ट्री में अक्सर एक्ट्रेस एक मुकाम हासिल करने के बाद शादी करती हैं. हालांकि आज हम जिस एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन्होंने पहले शादी की और फिर एक्ट्रेस बनीं. यही नहीं, अपनी डेब्यू फिल्म से ही इस एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा कई दिनों तक होती रही थी.
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मुनमुन सेन (Moon Moon Sen) की, जिनका जन्म साल 1954 में कलकत्ता के एक बड़े रईस घर में हुआ था. मुनमुन सेन के पिता दीबानाथ सेन बड़े व्यापारी थे और मां सुचित्रा सेन अपने समय की जानी मानी एक्ट्रेस थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मुनमुन सेन के दादाजी भी त्रिपुरा की सरकार में मंत्री थे. बताते हैं कि मुनमुन की पढ़ाई लिखाई शिलांग, कलकत्ता और लंदन में हुई थी. मुनमुन सेन की शादी राजघराने से संबंध रखने वाले भारत देव वर्मा से हुई थी. शादी के बाद मुनमुन ने साल 1984 में आई बॉलीवुड फिल्म ‘अंदर बाहर’ से डेब्यू किया था.
फिल्म ‘अंदर बाहर’ में मुनमुन के साथ जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर भी थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में मुनमुन ने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि वो सुर्ख़ियों में आ गई थीं. कहते हैं बोल्ड सीन की आंच उनके घर तक पहुंच गई थी क्योंकि राजघराने की बहू इस तरह ऑनस्क्रीन बिकिनी पहनें इसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. बताते चलें कि मुनमुन ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि बांग्ला, हिंदी, मराठी, कन्नड़, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी काम किया है.
ये भी पढ़ें :
दर्दनाक रही इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की लाइफ, अपनी आंखों के सामने देखी बेटी की दर्दनाक मौत