Watch: साउथ इंडियन ब्राइड बनी Mouni Roy ने जब पलकें झुकाए मंडप में ली एंट्री तो दूल्हे राजा Suraj Nambiar हार गए थे अपना दिल
Mouni Roy Wedding: मौनी रॉय (Mouni Roy Boyfriend) अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग 27 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गईं. मौनी को दूल्हन के जोड़े में देख फैंस की धड़कनें तेज हो गईं.
![Watch: साउथ इंडियन ब्राइड बनी Mouni Roy ने जब पलकें झुकाए मंडप में ली एंट्री तो दूल्हे राजा Suraj Nambiar हार गए थे अपना दिल Bollywood Actress Mouni Roy Shared Her Wedding Video On Instagram Actress Tied the Knot on 27 January With Her Boyfriend Suraj Nambiar Watch: साउथ इंडियन ब्राइड बनी Mouni Roy ने जब पलकें झुकाए मंडप में ली एंट्री तो दूल्हे राजा Suraj Nambiar हार गए थे अपना दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/28/26fbfe7f74a9545dc1b32901d58829f6_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mouni Roy And Suraj Nambiar Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) संग शादी के बंधन में बंध चुकी है. इस कपल ने दो अलग-अलग रीति-रिवाज से शादी की है. सूरज और मौनी (Suraj And Mouni) ने पहले तो मलयाली रीति-रिवाज से शादी की, उसके बाद बंगाली (Bangali Rituals) रीति-रिवाज से जन्म-जन्म तक के लिए एक दूसरे के हो गए.
इसी बीच मौनी रॉय (Mouni Roy Instagram Video) ने अब इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की वीडियो शेयर की है. वीडियो में दूल्हे-दुल्हन की एंट्री से लेकर शादी की सभी रस्में देखने को मिल रही है. वीडियो में मलयाली रेड बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी पहनकर जब मौनी रॉय (Mouni Roy Entry In Mandap) मंडप में एंट्री करती हैं तो सभी की निगाहें उन्हीं पर टिक जाती है.
वहीं दूल्हा बने सूरज नांबियार (Suraj Nambiar Traditional Look) भी ट्रेडिशनल साउथ इंडियन आउटफिट में बेहद हैंडसम लग रहे थे. मौनी रॉय (Mouni Roy Wedding) ने अपनी शादी में गणपति की आकृति वाले गहने पहने जो खूब लाइमलाइट बटोर रहे थे. एक तरफ जहां आमतौर पर लड़कियां अपनी शादी के दिन सजती संवरती हैं वहीं मौनी रॉय (Mouni Roy) के सादगी भरे अंदाज ने हर किसी का दिल जीत लिया. बता दें कि अपनी शादी में मौनी रॉय (Mouni Roy Traditional Saree) ने ट्रेडिशनल साड़ी के साथ मेकअप के नाम पर आखों में सिर्फ काजल लगाया था और माथे पर छोटी सी बिंदी लगाई थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लगी थीं.
View this post on Instagram
वीडियो में मौनी रॉय और सूरज नांबियार (Mouni Roy And Suraj Nambiar) की शादी के दौरान हुए ट्रेडिशनल पूजा की एक झलक देखने को मिली. वीडियो में मौनी (Mouni Video) के परिवार वाले और दोस्त उनकी नजरें उतारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं मंडप में खड़े होकर उनका दूल्हा सूरज अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहा है. वैसे तो मौनी रॉय (Mouni Roy) को कई दफा टीवी शोज और फिल्म में दुल्हन बनते हुए देखा गया है. लेकिन जब मौनी रियल लाइफ (Mouni Roy Real Life Bridal Look) में दूल्हन बनीं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रही.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)