हिंदी सिनेमा में नीतू सिंह का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर में कई शानदार और यादगार फिल्में की जिसकी वजह से नीतू ने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. नीतू सिंह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी और उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको नीतू सिंह द्वारा निभाए उनके कुछ सबसे दमदार किरदारों के बारे में बताएंगे.
जहरीला इंसान- साल 1974 में आई फिल्म 'जहरीला इंसान' में पहली बार ऋषि कपूर और नीतू सिंह जोड़ी दिखाई दी थी, जिसमें नीतू ने एक क्रिश्चियन लड़की का रोल अदा किया था. इस फिल्म में नीतू सिंह और ऋषि कपूर के अलावा प्राण और मौसमी चटर्जी भी अहम भूमिकाओं में थे.
'खेल खेल में'- 'जहरीला इंसान' की रिलीज के अगले ही साल यानि साल 1975 में एक बार फिर से नीतू सिंह और ऋषि कपूर फिल्म 'खेल खेल में' में साथ नजर आए. इस फिल्म में राकेश रोशन भी एक अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये फिल्म नीतू और ऋषि की साथ में पहली हिट फिल्म थी. जिसके बाद इंडस्ट्री में ये जोड़ी हिट हो गई थी.
'दीवार' - हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'दीवार' साल 1975 में रिलीज हुई थी. जिसमें अमिताभ बच्चन और शशि कपूर की लाजवाब अदाकारी को आज भी याद किया जाता है, मगर जब इस फिल्म की बात होती है तो नीतू सिंह का जिक्र करना जरूरी हो जाता है. इस फिल्म में उन्होंने शशि कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाया था.
'कभी कभी' - साल 1976 में रिलीज हुई नीतू सिंह की एक और शानदार फिल्म 'कभी कभी' जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में नीतू सिंह के साथ अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, राखी, ऋषि कपूर, वहीदा रहमान जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आए थे. खास बात ये है कि इसी फिल्म से नीतू और ऋषि कपूर की प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई थी.
'धरम वीर'- फिल्म 'धरम वीर' में नीतू सिंह का किरदार काफी दमदार था. साल 1977 में आई इस फइल्म में नीतू ने एक कबीले के सरदार की होने वाली पत्नी 'रूपा' का रोल निभाया था. इस फिल्म में नीतू के साथ जीतेंद्र, धर्मेंद्र, जीनत अमान, रंजीत, प्राण, और जीवन ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
'कस्मे वादे'- साल 1978 में आई फिल्म 'कस्मे वादे' में नीतू सिंह का किरदार छोटा मगर असरदार था. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और रणधीर कपूर अहम किरदार में थे और नीतू ने रणधीर की मंगेतर का रोल निभाया था.
'अमर अकबर एंथनी'- साल 1977 में रिलीज हुई फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' नीतू सिंह के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. मनमोहन देसाई के निर्देशन में बनी 'अमर अकबर एंथनी' में नीतू और ऋषि कपूर की जोड़ी ने एक बार फिर खूब धमाल किया.