लंदन में हैं Parineeti Chopra, कहा- मैं मार्च के बाद से भारत नहीं गई, इस चीज ने मेरी आँखों में आंसू ला दिए
Parineeti Chopra In London: लंदन जाने से पहले परिणीति ने तुर्की में वेकेशन एन्जॉय किया था. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है.
Parineeti Chopra In London: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपनी फिल्म ‘द गर्ल ऑन द ट्रेन’ में नज़र आई थीं. हालांकि ये फिल्म खास वाह-वाही नहीं लूट पाई थी. इन दिनों परिणीति चोपड़ा लंदन में हैं. लंदन जाने से पहले परिणीति ने तुर्की में वेकेशन एन्जॉय किया था. हाल ही में परिणीति चोपड़ा ने अपने हालिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें परिणीति काफी खुश दिखाई दे रही हैं. फोटो को शेयर करने के बाद ये भी कहा की वो ‘साधारण दाल, रोटी और चावल’ को कितना याद करती हैं.
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा ने लंदन में किसी एक भारतीय रेस्तरां से अपनी कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है. जहां वो पहली दो फोटोज में अपने भोजन का आनंद लेती हुई मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं, वहीं बाकी फोटोज में शानदार पकवान देखने को मिलते हैं, जिन्हें परिणीति चोपड़ा खूब एन्जॉय करती दिखाई दे रही हैं. फोटोज में हम पनीर, पुलाव, दाल और रायता देख सकते हैं. परिणीति चोपड़ा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, ‘मैं मार्च के बाद से भारत नहीं गई और इसलिए एक साधारण दाल, रोटी और चावल ने कल रात मेरी आँखों में आँसू ला दिए.’
View this post on Instagram
परिणीति चोपड़ा ने भी स्वादिष्ट खाने के लिए रेस्तरां को धन्यवाद दिया. परिणीति ने लिखा, ‘धन्यवाद कॉपर चिमनी मुझे ऐसा महसूस कराने के लिए कि मैं घर पर हूं. जब आप इससे दूर होते हैं तो आपको किसी भी चीज की अहमियत का एहसास होता है.’
परिणीति की पोस्ट पर कई कमेंट आए 32 साल की एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा के भाई शिवांग चोपड़ा ने पोस्ट पर टिप्पणी की और लिखा, ‘मुस्कुराते हुए मुझे देख रहे हो?’ जैसा कि ऊपर बताया गया है कि परिणीति पिछले कुछ हफ्तों से लंदन में हैं. उन्होंने हाल ही में लंदन में अपना COVID-19 वैक्सीन लिया और बहन प्रियंका चोपड़ा के साथ दिन बिताया.
जॉगिंग और योगा, ये है Parineeti Chopra का फिटनेस मंत्र, मीठी चीजों से रहती हैं दूर
देसी लुक में बहन Priyanka Chopra से कम हसीन नहीं लगतीं Parineeti Chopra, देखें उनका खूबसूरत अंदाज