एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के देहांत के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने भट्ट परिवार को अपने निशाने पर लिखा है. वहीं एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने हाल ही में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट कर दिया है. आपको बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से भट्ट परिवार को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियों के साथ-साथ दुष्कर्म करने की धमकी भी मिल रही थी और इसी वजह से पूजा भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट करने का फैसला किया है.





अपने अकाउंट को प्राइवेट करने के अलावा पूजा भट्ट ने इंस्टग्राम की गाइडलाइंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली है. आपको बता दें कि सुशांत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर भट्ट परिवार को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. कुछ लोग पूजा भट्ट और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.





हालांकि इस बारे में पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर शिकायत भी की, लेकिन उनकी शिकायत का कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट किया और ट्विटर पर इंस्टाग्राम की गाइगलाइंस की जमकर बुराई की. पूजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'लोग मुझे मारने की धमकियां दे रहे थे. इंस्टाग्राम के लिए ये आम बात होगी, क्योंकि जब इंस्टाग्राम पर शिकायत की जाती है तो हमें जवाब मिलता है कि धमकी देने वालों को ब्लॉक कर दीजिए. ट्विटर की गाइडलाइंस इंस्टाग्राम से कहीं ज्यादा बेहतर हैं'.  इतना ही नहीं पूजा ने आगे ये भी लिखा कि- 'सबसे बुरी बात ये है कि इस तरह के मैसेज महिलाओं की तरफ से आते हैं या फिर महिला बनकर कोई दूसरा ये काम करता है. इंस्टाग्राम अपना काम करें, साइबर बुलिंग एक क्राइम है.'