'जब कोई बात बिगड़ जाए...' फ़िल्म 'जुर्म' की ये दो हीरोईन अब दिखती हैं ऐसी
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. ऐसी ही एक शानदार फिल्म रही 'जुर्म'. 30 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी
!['जब कोई बात बिगड़ जाए...' फ़िल्म 'जुर्म' की ये दो हीरोईन अब दिखती हैं ऐसी Bollywood Actress Sangeeta Bijlani and Meenakshi Seshadri latest look now and then 'जब कोई बात बिगड़ जाए...' फ़िल्म 'जुर्म' की ये दो हीरोईन अब दिखती हैं ऐसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14235419/sangeeta-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. ऐसी ही एक शानदार फिल्म रही 'जुर्म'. 30 साल पहले इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी. इस फिल्म में विनोद खन्ना के साथ मीनाक्षी शेषाद्रि और संगीता बिजलानी जैसी हसीनाओं ने अहम किरदार निभाया था. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म को महेश भट्ट ने डायरेक्ट किया था और सलीम खान ने इसकी कहानी लिखी थी. जब ये फिल्म रिलीज हुई तो ना सिर्फ दर्शकों से बल्कि समीक्षकों से भी इसे खूब तारीफ मिली थी बल्कि मीनाक्षी शेषाद्रि और संगीता बिजलानी को 'जुर्म' के लिए फिल्मफेयर में नॉमिनेशन भी मिला था. इन 30 सालों में इन दोनों हसीनाओं के लुक में बहुत बदलाव आ चुका है. आप भी देखें-
संगीता बिजलानी - फिल्म 'जुर्म' में संगीता बिजलानी ने 'गीता साराभाई' का किरदार निभाया था. अपने करियर में संगीता फिल्मों के लिए कम और पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही थी. करियर के शुरुआती दौर में सलमान खान के साथ उनके अफेयर को लेकर खूब चर्चा हुई थी, इतना ही नहीं दोनों ने शादी करने का फैसला तक कर लिया था, मगर दोनों का ब्रेकअप हो गया और संगीता ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन मोहम्मद अज़हरुद्दीन से शादी कर ली. हालांकि ये शादी भी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई थी. हाल ही में संगीता ने अपना 60 वां जन्मदिन मनाया है. संगीता अपने दौर की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थी. आज उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है.
मीनाक्षी शेषाद्रि- मीनाक्षी शेषाद्रि ने 90 के दशक में हर बड़े एक्टर के साथ अपनी जोड़ी जमाई थी. वहीं फिल्म 'जुर्म' में मीनाक्षी शेषाद्रि ने विनोद खन्ना की पत्नी का किरदार निभाया था. काफी लंबे वक्त से मीनाक्षी फिल्मों से दूर अपनी जिंदगी जी रही हैं. उनके पहले और अब के लुक में बहुत बदलाव आ चुका है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)