बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक के बाद एक फिल्मों में काम कर रही हैं. कुछ ही समय में सारा ने अपनी तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. आज ना सिर्फ सारा की एक्टिंग बल्कि उनके स्टाइल के भी लाखों दीवाने हैं, लेकिन अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने से पहले सारा 96 किलो की थीं. सारा ने ग्लैमरस दिखने के लिए और शेप में आने के लिए कड़ी मेहनत की है.
जब सारा अली खान से उनकी डाइट के बारे में एक इंटरव्यू में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'वो दूध नहीं पीतीं, कार्बस नहीं लेती, शुगर भी नहीं खाती.' सारा ने ये भी कहा, 'जब खाने की बात आती हैं तो वो एक बोरिंग लाइफ जीती हैं.' इसके अलावा जब सारा से उनके फेवरेट खाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'चाइनीज फूड' का नाम लिया. सारा ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह वर्कआउट करना बहुत अच्छा लगता है.
आपको बता दें कि साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' में काम करने से पहले सारा अली खान बहुत हेल्दी थीं. सारा ने खुद को शेप में लाने के लिए दिन रात मेहनत की. सही डाइट और वर्कआउट के साथ उन्होंने 30 किलो वजन कम किया था.
यह भी पढ़ेंः पहली डेट पर Nawazuddin Siddiqui के साथ हुआ था कुछ ऐसा, लड़की के सामने ही लगे रोने