कभी बेहद अमीरी में पली-बढ़ी थी ये एक्ट्रेस फिर तंगहाली ने कर दिया था लोगों के घरों में काम करने पर मजबूर!
शशिकला का बचपन बेहद अमीरी और शानोशौकत में गुजरा था. हालांकि, वक्त ने पासा पलटा और शशिकला के पिता का बिज़नस चौपट हो गया.
बात आज गुजरे जमाने की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शशिकला की जो ना सिर्फ फिल्मों बल्कि टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग के झंडे गाढ़ चुकी हैं. शशिकला की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है. जी हां, एक्ट्रेस का जन्म एक बेहद अमीर खानदान में हुआ था. कहते हैं कि शशिकला के पिता अपने ज़माने के बड़े और मशहूर बिज़नेसमैन थे, घर में नौकर चाकर थे और ऐशो आराम का वो सारा सामान मौजूद था जिसकी लोग कल्पना ही कर सकते हैं.
ऐसे में शशिकला का बचपन बेहद अमीरी और शानोशौकत में गुजरा था. हालांकि, वक्त ने पासा पलटा और शशिकला के पिता का बिज़नस चौपट हो गया. ऐसे में अपना सबकुछ छोड़ शशिकला का परिवार मुंबई चला आया और यहां आकर शुरू हुआ असली संघर्ष. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शशिकला लोगों के घरों में काम करने जाया करती थीं ताकि परिवार की कुछ मदद हो सके.
शशिकला को बचपन से ही एक्टिंग और डांसिंग का शौक था, ऐसे में वे अपने इस शौक को ज़िंदा रखने के लिए एक नाटक मंडली से जुड़ गईं थीं. चूंकि शशिकला बचपन से ही बेहद खूबसूरत थीं ऐसे में लोग उनसे फिल्मों में काम करने के लिए कहते थे. अब सवाल उठता है कि आखिर वो कौन सा टर्निंग पॉइंट था जिसने शशिकला को इतना बड़ा स्टार बना दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नूरजहां की नज़र शशिकला पर पड़ी थी. उस समय नूरजहां फिल्म ‘जीनत’ बना रहीं थीं जिसमें उन्हें बेटी के किरदार के लिए शशिकला जम गईं, हालांकि कुछ कारणों से बेटी के किरदार की जगह शशिकला को इसी फिल्म में कव्वाली वाला एक सीन दे दिया गया था. ख़बरों की मानें तो इसके बाद शशिकला ने कभी पलटकर पीछे नहीं देखा था.
परवीन बाबी को थी यह घातक बीमारी, तीन अफेयर्स के बावजूद तन्हाई में ही गुजर गई थी एक्ट्रेस की ज़िंदगी!
नोरा फतेही को डांस में टक्कर देती नजर आईं नीतू कपूर, आलिया भट्ट ने किया ये कमेंट...