(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shilpa Shirodkar Corona Positive: टीवी सीरियल्स में मां का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar हुईं कोरोना पॉजिटिव
Coronaviraus: हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है कि टीवी सीरियल्स में मां का रोल अदा करने वाली एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं.
Bollywood Actress Shilpa shirodkar Corona Positive: 80 और 90 के दशक में 'भ्रष्टाचार', 'हम', 'खुदा गवाह', 'आंखें', 'किशन कन्हैया', 'सनम बेवफा', 'गज गामिनी' जैसी कई फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर (shilpa shirodkar) भी कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद के 'कोरोना पॉजिटिव' (Corona Positive) होने की जानकारी देते हुए लिखा कि उनके क्वारंटिन होने का ये चौथा दिन है. उन्होंने आगे लिखा, ‘आप सभी सुरक्षित रहें, वैक्सीनेशन जरूर लें और सभी तरह के नियमों का पालन करें. आपकी सरकार आपसे बेहतर जानती है कि आपके लिए क्या सही और क्या नहीं.’
आपको बता दें, साल 2000 में अप्रेश रंजीत नामक शख्स से शादी करने के बाद से ही शिल्पा शिरोडकर दुबई में रहती हैं और अपना ज्यादातर वक्त वहीं गुजारती हैं. इसी साल जनवरी में शिल्पा शिरोड़कर ने दुबई में रहते हुए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली थी और ऐसा करनेवाली वो पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गईं थीं. इसी के साथ वैक्सीन लगवाने को लेकर शिल्पा शिरोडकर ने 8 जनवरी को एबीपी न्यूज़ से जानकारी भी साझा की थी.
शिल्पा शिरोडकर ने दुबई से वॉट्सैऐप मैसेज के जरिए एबीपी न्यूज को बताया था, ‘मैंने दुबई में सिनोफार्म (Sinopharm) नाम की वैक्सीन की पहली डोज ली है और मैं बिल्कुल ठीक हूं. कोरोना की मेरी दूसरी डोज 27 जनवरी को लगनेवाली है.’ गौरतलब है कि साल 2000 में शादी के बाद शिल्पा शिरोडकर ने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. मगर उन्होंने साल 2013 में जी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो 'एक मुट्ठी आसमान' के जरिए अभिनय की दुनिया में वापसी की थी. शिल्पा ने अपने करियर की शुरुआत 1983 में रमेश सिप्पी की फिल्म 'भ्रष्टाचार' से की थी. एक्ट्रेस के अपोजिट मिथुन चक्रवती थे. उनके करियर को पहचान 1990 में आई फिल्म 'किशन कन्हैया' से मिली थी. एक्ट्रेस ने इस फिल्म के एक गाने में ट्रासपरेंट साड़ी पहनी थी.