90 के दशक में लाखों दिलों पर राज़ करने वालीं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इसलिए छोड़ा था बॉलीवुड, अब दिखती हैं ऐसी...
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी है. इतने सालों में उनका लुक भी काफी बदल चुका है.
![90 के दशक में लाखों दिलों पर राज़ करने वालीं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इसलिए छोड़ा था बॉलीवुड, अब दिखती हैं ऐसी... Bollywood Actress Shilpa Shirodkar then and now, know here why she left bollywood 90 के दशक में लाखों दिलों पर राज़ करने वालीं अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने इसलिए छोड़ा था बॉलीवुड, अब दिखती हैं ऐसी...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/a2fa4797261fef530e23a375ca793f75_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड की इस चकाचौंध दुनिया में हर साल नए-नए आर्टिस्ट बॉलीवुड में कुछ बड़ा करने का सपना लेकर आते हैं लेकिन आज हम बात बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस की जिसने 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया था. एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. बॉलीवुड के कई सुपरस्टार के साथ काम भी किया. वो एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि शिल्पा शिरोडकर हैं.
80-90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शिरोडकर ने लगातार हिट फिल्मों में काम करने के बाद अचानक से इंडस्ट्री को बाय कह दिया था. इसके बाद शिल्पा शिरोडकर ने काफी सालों बाद टीवी पर डेब्यू किया. अभिनेत्री ने कई टीवी सीरियल्स और शो में भी काम किया. इसके बाद एक बार फिर वो इंडस्ट्री से दूर हो गईं. शिल्पा शिरोडकर अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं. उस वक्त शिल्पा करोड़ो दिलों पर राज करती थीं.
आज भी कई लोगों के मन में इस बात को लेकर जिज्ञासा है कि अपने दौर की यह चर्चित एक्ट्रेस आज कहां है? और आखिर वो कौन सी वजह थी जिसके कारण शिल्पा ने इंडस्ट्री को अचानक ही अलविदा कह दिया था. दरअसल, शिल्पा शिरोडकर ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े बैंकर अपरेश रंजित से शादी की थी. इस शादी के बाद अपना पूरा समय शिल्पा ने घर-परिवार को ही देना बेहतर समझा था. यही वजह थी कि शिल्पा ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था.
View this post on Instagram
बता दें कि शिल्पा शिरोडकर गोविंदा का सुपरहिट फिल्म आंखें में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने अपने करियर में गोपी किशन बेवफा सनम, किशन कन्हैया जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है.
मलाइका अरोड़ा एक्सीडेंट के सदमें से नहीं आईं हैं अभी भी बाहर, कहा-'मेंटली नहीं हुई हूं ठीक'
भूल भुलैया 2 में इस किरदार से सबकी रूह कंपाने आ रही हैं कियारा आडवाणी, सामने आई पहली झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)