बात आज एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) की जिन्हें अपनी बोल्ड अदाओं के लिए आज भी याद किया जाता है. शिल्पा इन दिनों दुबई में रहती हैं और कहते हैं कि वो पहली ऐसी एक्ट्रेस थीं जिन्होंने कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. बहरहाल, आज के इस आर्टिकल में आइए नज़र डालते हैं शिल्पा के फ़िल्मी करियर पर और समझते हैं कि आखिर अचानक से वो क्यों बड़े पर्दे से गायब हो गई थीं. 




दरअसल, करिअर के शुरुआत में शिल्पा शिरोडकर को लेकर ये अफवाह फ़ैल गई थी कि वो जिस फिल्म में ली जाती हैं वो फिल्म बंद हो जाती है. हालांकि, यह सिर्फ अफवाह ही थी. आपको बता दें कि शिल्पा शिरोडकर ने रमेश सिप्पी की फिल्म ‘भ्रष्टाचार’ से साल 1989 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं, इसके बाद आई फिल्म ‘किशन कन्हैया’ में एक्ट्रेस ने इतने बोल्ड सीन दिए थे कि वो रातों रात सुर्ख़ियों में आ गई थीं. 




आपको बता दें कि शिल्पा, गोपी किशन, बेवफ़ा सनम, किशन कन्हैया, रघुवीर और आंखें सरीखी फिल्मों में नज़र आई थीं. शिल्पा ने साल 2000 में ब्रिटेन में रहने वाले एक बड़े बैंकर अपरेश रंजित से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के बाद शिल्पा शिरोडकर ने अपना पूरा समय सिर्फ परिवार को ही दिया और फिल्मों से दूरी बना ली. हाल के दिनों में शिल्पा तब सुर्ख़ियों में आई थीं जब उन्हें यूएई की एक मैगजीन ‘द वंडर मॉम’ ने अपने कवर पेज पर जगह दी थी.शिल्पा का लुक अब पहले से काफी बदल चुका है और वह काफी अलग नज़र आती हैं.