Happy Dussehra 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने दी दशहरा की बधाई, शेयर की खास फोटो
Happy Dussehra: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने अपने फैंस को खास अंदाज में दशहरा की बधाई दी है. श्रद्धा ने एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर कर फैंस के दशहरा विश किया.
![Happy Dussehra 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने दी दशहरा की बधाई, शेयर की खास फोटो bollywood actress Shraddha kapoor wishes happy dussehra to everyone Happy Dussehra 2021: बॉलीवुड एक्ट्रेस Shraddha Kapoor ने दी दशहरा की बधाई, शेयर की खास फोटो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/387e8556b1db13941e874bfa193d669b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Happy Dussehra 2021: देशभर में बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार दशहरा मनाया जा रहा है. ये दिन बुराई के अंत और अच्छाई की जीत को दिखाता है. बॉलीवुड सेलिब्रिटी भी इस त्योहार का धूमधाम के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने फैंस को खास अंदाज में दशहरा की बधाई दी है. श्रद्धा ने एक खूबसूरत सी तस्वीर शेयर कर फैंस के दशहरा विश किया.
श्रद्धा कपूर ने फैंस को दी दशहरा की बधाई
श्रद्धा कपूर ने कू एप पर एक फोटो शेयर कर सभी को दशहरा की बधाई दी है. इस फोटो में पीछे की तरफ मां काली का प्रतिबिंब दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही इसमें मां दुर्गा धनुष बाण से नरसंहार करते दिख रही हैं. इस फोटो के साथ श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी दशहरा". श्रद्धा की ये फोटो काफी पसंद की जा रही हैं. इस फोटो पर अब तक कई लाइक्स आ चुके हैं. वहीं फैंस भी कमेंट कर रहे हैं. फैंस ने भी उन्हें दशहरा की बधाई दी.
श्रद्धा के अलावा अभिनेत्री सारा अली खान ने भी दशहरा की बधाई दी है. सारा ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "विजय दशमी की हार्दिक शुभकामनाएं, सभी को शांति और अच्छे स्वास्थ्य की कामना. ये दशहरा सभी दुखों और मुश्किलों को दूर करें और बुराईयो पर जीत हासिल करे."
आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर ने सितंबर महीने में ही कू एप पर अपना अकाउंट बनाया है. इस एप पर उन्हें 1.36 लाख लोग फॉलो करते हैं जबकि वो किसी को भी फॉलो नहीं करती हैं. उन्होंने अब तक इस एप पर 16 पोस्ट ही शेयर किए हैं. वैसे श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोविंग हैं.
ये भी पढ़े-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)