Taapsee Pannu ने पूरा किया अपना मिस्ट्री प्रोजेक्ट, कहा, 'समय है अनाबेल को अलविदा कहने का'
बॉलीवुड एक्ट्रेस Taapsee पन्नू ने कुछ हफ्ते पहले अपनी फिल्म 'अनाबेल' की शूटिंग शुरू की थी. अब ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है
बॉलीवुड एक्ट्रेस Taapsee पन्नू ने कुछ हफ्ते पहले अपनी फिल्म 'अनाबेल' की शूटिंग शुरू की थी. अब ऐसे में उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. तापसी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शूटिंग के आखिरी दिन से एक तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में इस फिल्म के बारे में कुछ संकेत दिए हैं, उन्होंने लिखा है- 'कुछ महीने पहले ये एक सपने की तरह लग रहा था. 'अनाबेल' को अलविदा कहने का समय आ गया है. जल्द ही सिनेमाघरों में मिलते हैं. @deepaksundarrajan'
शेयर की गई तस्वीर में तापसी पन्नू हरे रंग की ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. साथ ही इस तस्वीर में एक स्पॉटलाइट भी दिखाई दे रही है. सूत्रों के मुताबिक तापसी की इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी अहम किरदार में नज़र आएंगे. ये बतौर डायरेक्टर फिल्म दीपक सुंदरराजन की पहली फिल्म है जिसका ज्यादातर हिस्सा जयपुर के आसपास शूट किया गया है. इससे पहले भी तापसी शूट की कई झलकियां शेयर कर चुकी हैं.
वहीं तापसी को आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म 'थप्पड़' में देखा गया था. इस फिल्म में तापसी की अदाकारी की काफी तारीफ हुई थी. वहीं अनाबेल के अलावा उनके पास पाइपलाइन में कई फिल्में हैं, जिसमें क्रिकेटर मिताली राज की बायोपिक, 'रश्मि रॉकेट' और 'हसीन दिलरुबा' शामिल हैं.