तापसी पन्नू ने किया अपनी फिल्म 'बदला' को याद, अमृता सिंह के लिए कही सोशल मीडिया पर ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और फैंस भी तापसी के पोस्ट पर दिल खोल कर कमेंट करते हैं
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वो अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और फैंस भी तापसी के पोस्ट पर दिल खोल कर कमेंट करते हैं. इन दिनों तापसी अपनी बहन सगुन पन्नू के साथ अपने मुंबई वाले घर में रह रही हैं.
करोना वायरस के चलते शूटिंग ना कर पाने की वजह से तापसी शूटिंग सेट्स को काफी मिस कर रही हैं जिसकी वजह से वो आए दिन अपनी फिल्मों के सेट पर ली गई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब ऐसे में हाल ही में तापसी ने अपनी फिल्म 'बदला' के सेट से एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.
फिल्म 'बदला' में तापसी के साथ एक्ट्रेस अमृता सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई थी. तापसी ने अपनी तस्वीर के साथ अमृता सिंह के लिए नोट भी लिखा है.
तापसी ने लिखा- 'मैंने ये तस्वीर उस वक्त ली जब 'बदला' का इंटरवल सीक्वेंस शूट हो रहा था. ये मेरा अमृता सिंह के साथ पहला सीन था. हम दोनों की बॉन्डिंग काफी अच्छी रही. मुझे उन्हे देखकर बहुत अच्छा लगता था.'
साथ ही तापसी ने ये भी लिखा कि- 'हर सीन वो ऐसे शूट करती थीं जैसे पहली बार कर रही हों. डायरेक्टर की बात वो बहुत ध्यान से सुनती थीं. मैं उनके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती थीं मगर वो अपने डायलॉग्स याद करने में बिजी थीं तो मैंने उन्हें डिस्टर्ब नहीं किया'. तापसी के पोस्ट को अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने भी लाइक किया है और लिखा है, 'धन्यवाद तापसी, अम्मा ने तुम्हारे लिए एक बड़ा सा हग भेजा है.'