बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने अपनी अदाकारी के चलते करोड़ों दिलों पर राज किया. उर्मिला ने 90 के दशक में लगभग हर बड़े निर्माता-निर्देशक और एक्टर के साथ काम किया. लेकिन उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' (Rangeela). आज भी उर्मिला को इस फिल्म में अपने अभिनय के लिए याद किया जाता है. वैसे तो 'रंगीला' गर्ल उर्मिला मातोंडकर ने बतौर बाल कलाकार अपने करियर का आग़ाज़ किया था. कम ही लोगों को पता है कि उर्मिला ने साल 1980 में श्रीराम लागू की मराठी फिल्म 'जाकोल' से करियर की शुरुआत की थी. उस वक्त उर्मिला की उर्म कुल 6 साल थी.



फिर 3 साल बाद यानि साल 1983 में उन्हें फिल्म 'मासूम' में देखा गया और इस फिल्म में भी उर्मिला की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई. साल 1989 में उर्मिला ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर कमल हासन के साथ मलयालम फिल्म 'चाणक्यन' में काम किया और उर्मिला की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. साउथ सिनेमा में खूब नाम कमाने के बाद उर्मिला ने सनी देओल (Sunny Deol) के साथ फिल्म 'नरसिम्हा' और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ 'चमत्कार' में काम किया और फिर उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड आया जिसने देखते ही देखते उर्मिला को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में ला खड़ा किया.



हम बात कर रहे हैं राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'रंगीला' की. इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर के साथ आमिर खान (Aamir Khan) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) अहम भूमिका में थे. इस फिल्म ने उर्मिला के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. 'रंगीला' सुपरहिट हुई और उर्मिला रातों रात स्टार बन गई. इस फिल्म ने ना सिर्फ उर्मिला के करियर को बनाया बल्कि डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा को भी हिट डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया.'रंगीला' के बाद उर्मिला ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'मस्त', 'सत्या', 'प्यार तूने क्या किया', 'दौड़', 'कौन', 'जंगली', 'भूत' और 'एक हसीना' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया और इन सभी फिल्मों में उर्मिला के काम की जमकर तारीफ हुई. उस दौरान उर्मिला और राम गोपाल वर्मा के अफेयर के चर्चे भी होने लगे.



सूत्रों के मुताबिक, इंडस्ट्री में राम गोपाल वर्मा के ज्यादा दोस्त नहीं रहे. वहीं उर्मिला का नाम राम गोपाल वर्मा के साथ जुड़ने के कारण बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म मेकर्स अपनी फिल्म में उर्मिला को कास्ट करने से कतराने लगे. फिर एक वक्त आया जब रामू ने भी उर्मिला को लेकर फिल्में बनाना बंद कर दिया, जिसके बाद उर्मिला फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह से गायब हो गई. बॉलीवुड को अलविदा कहने के बाद उर्मिला ने साल 2016 में अपने से उम्र में 10 साल छोटे मोहसिन अख्तर मीर से शादी की. मोहसिन एक बिजनेसमैन हैं.