नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण सभी को अपने घरों में रहने के लिए मज़बूर होना पड़ रहा है. लॉकडाउन का समय बढ़ने के साथ-साथ घर में रहना उबाऊ होते जा रहा है. जिससे बचने का एक मात्रा उपाए है अपने आप को किसी न किसी कार्यों में व्यस्त रखा जाए. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. जिसमें वे कोरोना वायरस महामारी के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही अपने विचारो को साझा करती रहती हैं.
हाल ही में उन्होंने मानवता की मिसाल देते हुए भूखे आवारा जानवरों के दर्द को समझा. उर्वशी कोरोनोवायरस महामारी के कारण चल रहे लॉकडाउन के बीच भूखे आवारा जानवरों को अपने हाथों से खाना खिलते हुए नज़र आईं. साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैन्स से यह आग्रह भी किया कि अपने इलाके के भूखे मासूम जानवरों का ध्यान रखें और उन्हें समय-समय पर खाना खिलाते रहें.
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर सड़क के किनारे बेज़ुबान जानवरों को खाना खिलाते हुए और उनके बार में चिंता जाहिर करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "हमें उन प्राणियों पर समान स्नेह बरसाए जाने की आवश्यकता है जो बोल नहीं सकते हैं. वर्तमान लॉकडाउन जैसी स्थितियों में, वे भी भोजन के बिना पीड़ित हैं और भूख से मर रहे हैं. हम उनके दुखों को नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं और हम जो कुछ भी उनकी भूख के लिए कर सकते है, वो करना चाहिए.''
उन्होंने महामारी के कारण आर्थिक रूप से परेशान दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों के लिए धन इकट्ठा करने के अभियान में भी सक्रिय रूप से भाग लिया. महीने की शुरुआत में भी उर्वशी ने अपनी फ्री डांस क्लास के माध्यम से दुनिया भर में 18 मिलियन लोगों के साथ जुड़कर 5 करोड़ की राशि इकट्ठा की थी, जिसे उन्होंने COVID 19 सेनानियों के लिए दान कर दिया था.
उर्वशी इस साल दो फिल्मों में नज़र आने वाली थी. लेकिन लॉकडाउन के चलते रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. उनकी पहली मूवी 'वर्जिन भानुप्रिया' है जिसके कुछ गानों को रिलीज कर दिया गया है. यह एक महिला प्रधान फ़िल्म है जो कि लड़कियों के ऊपर आधारित है. सूसी गणेशन द्वारा निर्देशित, इस फिल्म में अक्षय ओबेरॉय और विनीत कुमार भी हैं. और दूसरी तमिल सुपरहिट फिल्म 'थिरुट्टू पेले 2' की हिंदी रीमेक में दिखाई देने वाली है. अभी इस फिल्म का हिंदी नाम फ़ाइनल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:
रूपा गांगुली के अलावा छोटे पर्दे पर ये 5 एक्ट्रेस भी निभा चुकी हैं 'द्रौपदी' का किरदार