Vidya Sinha Life Facts: बेहद उतार-चढ़ाव भरी थी 70-80 के दशक की इस एक्ट्रेस की लाइफ, दो शादियों के बाद भी रह गई थीं अकेली!
Vidya Sinha Personal Life: विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) ने अपने पड़ोसी वेंकटेश्ववरन अय्यर से साल 1968 में शादी कर सबको चौंका दिया था.
Vidya Sinha Movies: बात आज 70-80 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं विद्या सिन्हा (Vidya Sinha) की जो ना सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि उतार-चढ़ाव भरी पर्सनल लाइफ के चलते भी चर्चाओं में रह चुकी हैं. आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले विद्या एक मॉडल हुआ करती थीं और मॉडलिंग की दुनिया में एक्ट्रेस ने अच्छा नाम कमाते हुए मिस बॉम्बे का टाइटल भी अपने नाम किया था. मॉडलिंग के बाद विद्या की एंट्री फिल्मों में हुई और उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कई यादगार फिल्मों जैसे छोटी सी बात, पति पत्नी और वो, रजनीगंधा आदि में काम किया था.
आपको बता दें कि फिल्म ‘रजनीगंधा’ (Rajnigandha) विद्या के मेंटर रहे फिल्ममेकर बसु चटर्जी ने डायरेक्ट की थी और यही वो फिल्म थी जिसने एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में पहचान दिलवाई थी. बहरहाल, अब बात करते हैं विद्या सिन्हा की पर्सनल लाइफ की तो एक्ट्रेस ने अपने पड़ोसी वेंकटेश्ववरन अय्यर से साल 1968 में शादी कर सबको चौंका दिया था.
हालांकि, इस शादी से इन्हें कोई संतान नहीं हुई थी जिसके चलते विद्या और वेंकटेश्ववरन काफी दुखी रहते थे. ख़बरों की मानें तो विद्या ने साल 1989 में एक बेटी को अडॉप्ट किया था. वहीं, लंबी बीमारी के चलते एक्ट्रेस के पति वेंकटेश्ववरन अय्यर का साल 1996 में देहांत हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चार सालों तक अकेले रहने के बाद विद्या ने साल 2001 में नेताजी भीमराव सालुंके से दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि, शादी के लगभग 8 साल बाद विद्या और भीमराव ने तलाक ले लिया था. बताते चलें कि साल 2019 में दिल और फेफड़ों की बीमारी के चलते विद्या का निधन हो गया था.
काफी उतार-चढ़ाव भरी है Zeenat Aman की लाइफ, पति की मौत के बाद ससुराल वालों ने किया था ऐसा सलूक!