कभी फर्नीचर बेचकर घर चलाने को मजबूर हो गई थीं ये एक्ट्रेस, पति की मौत के बाद देखने पड़े बेहद बुरे दिन
आदेश श्रीवास्तव की मौत के बाद विजेयता पंडित की माली हालत बेहद खराब हो गई और कहा तो यहां तक जाता है कि घर चलाने और बच्चों की देखरेख के लिए उन्हें फर्नीचर तक बेचकर गुज़ारा करना पड़ रहा था.
बॉलीवुड में कब किसका सितारा चमक जाए और किसका अस्त हो जाए कुछ भी कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही कुछ हुआ एक्ट्रेस विजेयता पंडित (Vijayta Pandit) के साथ जिनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट थी. जी हां, एक्ट्रेस विजेयता पंडित जुबली स्टार राजेंद्र कुमार के बेटे, कुमार गौरव के साथ साल 1981 में आई फिल्म ‘लव स्टोरी’ में नज़र आई थीं. ‘लव स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकार्ड्स तोड़ दिए थे. हालांकि, इसके बाद जो हुआ वो इतिहास है. कुमार गौरव और विजेयता पंडित दोनों ही बॉलीवुड में नहीं चल सके और समय के साथ फ्लॉप स्टार्स की श्रेणी में इनका नाम लिया जाने लगा था.
कहते हैं कि विजेयता एक्टर कुमार गौरव को बहुत चाहती थीं लेकिन एक्टर के पिता राजेंद्र कुमार इनकी शादी के सख्त खिलाफ थे जिसके चलते इनकी बात आगे नहीं बढ़ पाई और इस गम में विजेयता पंडित चार सालों तक फिल्मों से दूर हो गई थीं. आपको बता दें कि इसके बाद विजेयता पंडित ने फिल्मों में कमबैक करने की बहुत कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. एक्ट्रेस ने 1986 में फिल्ममेकर समीर माकलन से शादी की थी लेकिन जल्द ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद साल 1990 में विजेयता पंडित ने म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव से दूसरी शादी की थी.
हालांकि, दुर्भाग्य ने यहां भी उनका साथ नहीं छोड़ा और साल 2015 में कैंसर से लड़ते हुए आदेश श्रीवास्तव ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. आपको बता दें कि आदेश की मौत के बाद विजेयता पंडित की माली हालत बेहद खराब हो गई और कहा तो यहां तक जाता है कि घर चलाने और बच्चों की देखरेख के लिए उन्हें फर्नीचर तक बेचकर गुज़ारा करना पड़ रहा था. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि विजेयता पंडित के फ़िल्मी करियर से लेकर पर्सनल लाइफ तक किसी ट्रेजेडी से कम नहीं है.