Vijayta Pandit: उतार-चढ़ावों से भरी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी, फ्लॉप रहा फिल्मी करियर, पहले पति से हुआ तलाक तो दूसरे पति की भी हो गई मौत!
Vijayta Pandit Life Facts: विजयता पंडित (Vijayta Pandit) के फिल्मी सफर की बात करें तो इसकी शुरुआत 1981 में आई फिल्म 'लव स्टोरी'(Love Story) से हुई थी जिसमें उनके को-स्टार कुमार गौरव थे.
Vijayta Pandit Facts: आज हम बात करेंगे बॉलीवुड एक्ट्रेस विजयता पंडित (Vijayta Pandit) की जो 80 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेसेस में से एक थीं. विजयता की पहली फिल्म तो हिट साबित हुई थी लेकिन उसके बाद उनका फिल्मी करियर उस मुकाम पर नहीं पहुंचा जिसकी उम्मीद थी और नतीजतन वह कुछ सालों में गुमनाम हो गईं. विजयता का जन्म 25 अगस्त, 1967 को हुआ था.
वह एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं जहां परिवार के अन्य सदस्य भी म्यूजिक से किसी ना किसी रूप से जुड़े हुए थे. उनके पिता पंडित प्रताप नारायण चर्चित क्लासिकल सिंगर थे और पंडित जसराज उनके सगे चाचा हैं. विजयता खुद भी म्यूजिक में दिलचस्पी रखती थीं और एक बेहतरीन सिंगर हुआ करती थीं. उनके भाई जतिन और ललित भी बॉलीवुड के टॉप म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं.
विजयता के फिल्मी सफर की बात करें तो इसकी शुरुआत 1981 में आई फिल्म 'लव स्टोरी'(Love Story) से हुई थी जिसमें उनके को-स्टार कुमार गौरव थे जो कि एक्टर राजेंद्र कुमार के बेटे हैं. इस फिल्मों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के बाद विजयता का फिल्मी करियर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया. 1986 में आई फिल्म कार थीफ में विजयता ने काम किया था और फिर बाद में इसी फिल्म के निर्देशक समीर मलकान से उनकी शादी हो गई थी. कुछ सालों में दोनों का तलाक हो गया.
फ्लॉप एक्टिंग करियर से परेशान विजयता ने अपने सिंगिंग करियर पर फोकस किया और प्लेबैक सिंगिंग भी की. 1990 में विजयता ने जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर आदेश श्रीवास्तव (Aadesh Shrivastava) से दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया. दोनों हंसी-खुशी अपनी जिंदगी गुजार रहे थे लेकिन आदेश को कैंसर ने घेर लिया और 2015 में वह 51 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह गए. विजयता अब अपने दोनों बेटों के साथ जीवन गुजार रही हैं.