इंडिया में कोई महिला 30 साल की हो चुकी है और उसकी शादी नहीं हुई तो नाते-रिश्तेदार और करीबी जल्द से जल्द उसकी शादी करवाने के लिए कमर कस लेते हैं. 30 साल से ऊपर हो चुकी महिलाओं के लिए सिंगल रहना तो जैसे गुनाह मान लिया जाता है लेकिन हमारी बॉलीवुड अभिनेत्रियां इस धारणा में कतई यकीन नहीं करती हैं. बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने 30 तो क्या 40 साल की उम्र पार हो जाने के बावजूद शादी नहीं की है. आज नज़र डालते हैं कुछ ऐसी ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों पर जिन्होंने 40+ हो जाने के बाद भी शादी नहीं की है.



सुष्मिता सेन



इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सुष्मिता का है. मिस यूनिवर्स सुष्मिता 19 नवंबर को 45 साल की हो गई हैं लेकिन उन्होंने अब तक शादी नहीं की है. सुष्मिता का नाम विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, मुद्दसर अजीज आदि से जुड़ा लेकिन किसी के भी साथ उनका रिश्ता टिक नहीं पाया. हालांकि, सुष्मिता ने भले ही अब तक शादी नहीं की है लेकिन वह पिछले दो साल से मॉडल रोहमन शॉल के साथ लिव इन रिलेशनशिप में हैं. इसके अलावा सुष्मिता दो बेटियों को गोद लेकर उनकी मां की तरह परवरिश कर रही हैं.

तब्बू



अपने बेहतरीन एक्टिंग करियर के चलते सुर्खियों में रहने वाली तब्बू ने भी घर नहीं बसाया. 48 साल की हो चुकीं तब्बू को शादी ना करने का कोई अफसोस भी नहीं है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था-यह टॉपिक अब पुराना हो गया, जो नहीं है, उसके बारे में क्या बात करना. तब्बू हाल ही में मीरा नायर की फिल्म 'ए सूटेबल ब्वॉय' में नज़र आई थीं.

शमिता शेट्टी



फिल्म 'मोहब्बतें' से डेब्यू करने वाली शमिता भी 41 साल की उम्र में शादीशुदा नहीं हैं. शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता का फ़िल्मी करियर भी कोई खास मुकाम पर नहीं पहुंच पाया. अब वह जल्द ही वेबसीरीज 'ब्लैक विडो' में नज़र आएंगी.



तनीषा मुखर्जी



काजोल की छोटी बहन तनीषा ने भी 42 साल की उम्र हो जाने के बावजूद अब तक शादी नहीं है. बिग बॉस 9 के दौरान अरमान कोहली के साथ उनकी नजदीकियों की काफी चर्चा थी लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद जोड़ी का ब्रेकअप हो गया था.



साक्षी तंवर



फिल्म 'दंगल' में आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाने वाली साक्षी ने भी शादी नहीं की है. 47 साल की साक्षी ने भले ही शादी ना की हो लेकिन 2019 में उन्होंने एक बेटी को गोद लिया था जिसका नाम दित्या तंवर रखा था.