बॉलीवुड में हर साल बहुत सी फिल्में बनती और रिलीज होती हैं. इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक हैं अपनी-अपनी फिल्मों को ग्रांड दिखाने के लिए उनमें पानी की तरह पैसा लगाते हैं. इन फिल्मों को बड़े बजट की फिल्में कहा जाता है. हालांकि फिल्म की किस्मत तो रिलीज होने के दिन ही पता चलती है. ऐसे में कभी-कभी बड़े बजट की फिल्में बड़े कलाकारों के साथ भी सिनेमाघरों में टिक नहीं पाती और छोटे बजट की फिल्में लंबी रेस का घोड़ा साबित हो जाती हैं. इसी के चलते आज की स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड की कुछ बड़े बजट की फ्लॉप फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं.



'जीरो' इस लिस्ट में पहले नंबर पर है बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ लीड रोल में थी. फिल्म का बजट 200 करोड़ का बताया गया था, लेकिन फिल्म अपनी लागत निकालने में भी कामयाब नहीं हो सकी.



'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'- मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म का नाम भी यहां लिस्ट में है. फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' साल 2018 में रिलीज हुई थी. जिसमें कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी थीं. इस फिल्म का बजट 300 करोड़ के आस-पास का था. बड़े स्टार और बड़े बजट के बाद भी फिल्म दर्शकों के दिलों तक नहीं पहुंच सकी.



'साहो'- 'बाहुबली' स्टार प्रभास की फिल्म 'साहो' खूब चर्चा में थी. साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म का 350 करोड़ रुपये रहा. प्रभास के अलावा इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार भी दिखे. मगर कलाकारों की इतनी लंबी चौड़ी कतार भी टिकट खिड़की पर दर्शकों की लाइन लगाने में कामयाब नहीं हो सकी.



'रेस 3'- सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' साल 2018 में आई थी, जिसका बजट 150 करोड़ से ज्यादा का रहा था. लेकिन ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही. सलमान खान के अलावा इसमें अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और जैकलीन फर्नांडिस जैसी एक्टर्स अहम भूमिका में थे.



'ट्यूबलाइट' - सलमान खान की एक और फिल्म इस लिस्ट का हिस्सा है. साल 2017 में आई फिल्म 'ट्यूबलाइट' ने रिलीज से पहले खूब सुर्खियां बटोरी मगर रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर मुह के बल गिर पड़ी. फिल्म बजट 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का था.