Guess Who: आंखों में शरारत, चेहरे पर मासूमियत देखकर आपने पहचाना क्या, आज बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से हैं मशहूर
Actress Childhood Photo: अक्सर देखा गया है कि फैंस अपने पसंदीदा स्टार की झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में अगर उनके चहिते सितारे की बचपन की झलकें हाथ लग जाए तो सोने पर सुहागा.
![Guess Who: आंखों में शरारत, चेहरे पर मासूमियत देखकर आपने पहचाना क्या, आज बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से हैं मशहूर bollywood bubbly girl actress childhood photo goes viral on social media guess who Guess Who: आंखों में शरारत, चेहरे पर मासूमियत देखकर आपने पहचाना क्या, आज बॉलीवुड की बबली गर्ल के नाम से हैं मशहूर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/e33f1bb28240dd640be9fa2fcc94b690_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Actress Childhood Photo: बॉलीवुड स्टार्स हमेशा अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं. फैंस में भी अपने फेवरेट स्टार को लेकर बेताबी देखने को मिलती है. अक्सर देखा गया है कि फैंस अपने पसंदीदा स्टार की एक झलक पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. ऐसे में अगर उनके चहिते सितारे की बचपन की झलकें हाथ लग जाए तो सोने पर सुहागा.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें शरारतों से भरी आंखों वाली एक क्यूट सी बच्ची दिखाई दे रही है. साधना कट हेयरस्टाइल में खड़ी इस बच्ची ने अपने कंधे पर टेडी बियर ले रखा है. नटखट भरी हंसी के साथ यह बच्ची कैमरे में पोज देती हुई बेहद क्यूट लग रही है. शायद ही इसे किसी ने पहचाना होगा. वैसे पहचानना मुश्किल लग रहा है, तो चलिए कोई बात नहीं. हम किसलिए हैं, यह तस्वीर है 'हीरोपंती' (Heropanti) से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं कृति सेनन (Kriti Sanon) की, जो आज बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
'बरेली की बर्फी' (Bareily Ki Barfi), 'पानीपत' (Panipat), 'लुका छुपी' (Luka Chupi) सहित कई फिल्मों में उन्होंने अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. सोशल मीडिया पर कृति की बड़ी फैन फॉलोइंग है. वह अक्सर अपनी तस्वीरें फैंस के लिए साझा करती रहती हैं. उनके बचपन की झलकियों को देख उनके चाहने वालों को अपना प्यारा बचपन याद आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- Bhumika Chawla New Look: Tere Naam की 'निर्जरा' का बदल नया है लुक, अब कुछ ऐसी दिखती हैं भूमिका चावला
उनकी इस तस्वीर को देख कहना गलत नहीं होगा कि, कृति आज जितनी खूबसूरत व फिट लगती हैं, ठीक वैसे ही बचपन में वह क्यूट थीं. काम के मोर्चे पर बात करें तो, एक्ट्रेस इन दिनों वरुण धवन के साथ 'भेड़िया' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा कार्तिक आर्यन के साथ 'शहजादा' (Shehzada), टाइगर श्रॉफ के साथ 'गणपथ' (Ganpath) और प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' (Adipurush) और अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) में नजर आने वाली हैं.
यह भी पढ़ें- Watch: उर्फी जावेद बनीं 'श्रीवल्ली', वीडियो देख फिसल सकता है फायरी पुष्पा का मन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)