Bollywood Celebs Happy Moments 2021: किसी ने किया इज़हार ए इश्क तो किसी का सपना हुआ पूरा, देखें 2021 मे सेलेब्स के प्यारे लम्हें
2021 जैसा भी रहा लेकिन इसे अपने लिए बेस्ट बनाने में सेलेब्स ने भी कसर नहीं छोड़ी. और फैंस के साथ शेयर किए वो प्यारे लम्हें जिन्होंने 2021 को उनके हैप्पी बना दिया.
Bollywood Celebs Happy Moments of 2021: साल 2021 विदा ले चुका है और अब हो रहा है स्वागत 2022 का. नई उम्मीदों और मजबूत विश्वास के साथ कि जो बुरा वक्त सब देख रहे हैं वो पीछे छूट जाएगा और नया साल खुशनुमा होगा. हम भी दुआ करते हैं वैसा ही हो. वहीं 2021 जैसा भी रहा लेकिन इसे अपने लिए बेस्ट बनाने में सेलेब्स ने भी कसर नहीं छोड़ी. और फैंस के साथ शेयर किए वो प्यारे लम्हें जिन्होंने 2021 को उनके हैप्पी बना दिया. तो चलिए दिखाते हैं आपको बॉलीवुड सेलेब्स के हैप्पी मोमेंट्स जिसके चर्चे 2021 में खूब हुए.
वरुण धवन (Varun Dhawan) के लिए उनका हैप्पी मोमेंट था उनकी शादी का दिन. 2021 के पहले महीने में वरुण धवन ने शादी कर फैंस को सरप्राइज़ दिया. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाला (Natasha Dalal) संग उन्होंने ब्याह रचाया और उनकी जिंदगी के खास लम्हों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया.
View this post on Instagram
भले ही 2021 कैसा ही हो लेकिन रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir kapoor and Alia Bhatt) के लिए ये सा खास रहेगा. क्योंकि इसी साल दोनों ने अपने प्यार का खुलकर इज़हार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. रणबीर कपूर के जन्मदिन पर सामने आई ये तस्वीर इनकी जिंदगी की एक खूबसूरत याद है.
View this post on Instagram
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण (Ranveer Singh and Deepika Padukone) के सबसे बेस्ट मोमेंट्स की बात करें तो ये वीडियो हमेशा याद रखी जाएगी. 2021 में रणवीर सिंह के बर्थडे पर दीपिका ने उन्हें कुछ इस अंदाज में विश किया कि फैंस को भी देखकर मज़ा आ गया.
View this post on Instagram
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) के लिए ये पल कितने अनमोल होंगे ये हम सब समझ सकते हैं और ये पल जीने का मौका उन्हें 2021 में ही मिला. शादी के बंधन में बंधे विक्की और कैटरीना को यूं देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह गईं.
View this post on Instagram
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) यूं तो सोशल मीडिय पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर स्पेशल पोस्ट करती रहती हैं लेकिन उन्होंने जिन सबसे खास पलों को साझा किया वो ये थे. अपनी इस पोस्ट में प्रियंका ने निक जोनस पर जिस तरह से प्यार लुटाया वो वाकई इनके लिए भी यादगार पल बन गया.
View this post on Instagram
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने भी इस साल प्यार का इजहार कर ही दिया. जैकी भगनानी संग अपने प्यार का कबूलनामा उन्होंने खास अंदाज में किया और ये पल उनके लिए भी खास बन गया.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ेंः Year Ender 2021: Celebrity Posts जिनसे खूब मची सोशल मीडिया पर खलबली, जमकर हुईं वायरल