बॉलीवुड की मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान की रविवार की रात को लम्बी बीमारी से मौत हो गयी. इस खबर की पुष्टि सोनू निगम ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से की थी. जिसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि अचानक आई इस खबर ने उन्हें पूरी तरह तोड़ कर रख दिया है.


43 वर्षीय वाजिद की मौत मुम्बई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुई, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले ढाई-तीन महीने से भर्ती थे. सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.




>

वाजिद खान की मौत पर पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है. संगीतकार वाजिद की अचानक हुई मौत का हर कोई शोक मना रहा है. अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, परिणीति चोपड़ा, रणवीर सिंह,वरुण धवन समेत कई बड़ी हस्तियों ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपने दुख को जाहिर किया है.








































वाजिद खान के भाई साजिद ने एबीपी न्यूज़ से इस बात की पुष्टि की कि वाजिद कोरोना वायरस से संक्रमित थे, मगर उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक है. गौरतलब है कि 2018 को वाजिद को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजिओप्लास्टी भी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः
सोनू सूद ने बस और प्लेन के बाद लिया ट्रेन का सहारा, 800 मजदूरों को किया उत्तर प्रदेश के लिए रवाना
मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान का मुम्बई में निधन