बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दी गुड़ी पड़वा और बैसाखी त्योहार की विशेज
आज देशभर के विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा और बैसाखी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं भेजी हैं.
![बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दी गुड़ी पड़वा और बैसाखी त्योहार की विशेज Bollywood celebs share photos on Gudi Padwa and Baisakhi festival during the Corona era बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने दी गुड़ी पड़वा और बैसाखी त्योहार की विशेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/13/da44e9b96098a9da6f4700dfcc9f2157_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा आज यानी 13 अप्रैल को हर घर में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इन त्योहारों का पूरे साल इंतजार किया जाता है और बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है, लेकिन पिछले एक साल से ये त्योहार थोड़े कम धूम-धाम से मनाए जा रहे हैं. इसकी वजह है कोरोनावायरस. आज से हिंदू कैलेंडर में नया साल शुरू हो रहा है. वहीं इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को शुभकामनाएं भेजी हैं.
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने नवरात्रि पूजा के दौरान एक खूबसूरत वीडियो साझा किया और लिखा, ‘लक्ष्मी का हाथ आपके साथ हो, सरस्वती आपके साथ हों, गणेश आपके निवास हो सकते हैं और मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश आए. नवरात्रि की शुभकामनाएँ.’
View this post on Instagram
तो वहीं कंगना रनौत ने साड़ी पहने खुद की एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ ही उन्होंने मां दुर्गा को नमन करते हुए भी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि, ‘हैप्पी गुडी, नवरात्रि, सभी को हैप्पी न्यू ईयर. इस छोटी देवी की तस्वीर जिसे मैंने कैद किया है. मेरी मां ने मुझे दिया था. घर से बाहर निकलते समय मैंने बहुत कुछ खोया है लेकिन ये मेरे साथ हैं.’ मुझे महसूस होता है कि उन्होंने मेरी देखभाल की है. अगर आप नहीं जानते कि नवरात्रि में क्या करना है. अपनी मां की पूजा करें और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.’
View this post on Instagram
वहीं एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट करके बैसाखी और गुडी पड़वा पर शुभकामनाएँ दी हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)