कभी चपरासी था बॉलीवुड का यह मशहूर कोरियोग्राफर, कुछ ऐसी है सक्सेस स्टोरी
आपको जानकर हैरत होगी कि बॉलीवुड कोरियोग्राफर बनने से पहले धर्मेश, चपरासी की नौकरी करते थे यही नहीं उन्होंने एक समय वड़ा पाव तक बेचा था, ताकि अपने सपने को पूरा कर सकें.
वो कहते हैं ना - ‘जहां चाह वहां राह’, सही कहते हैं. आज हम आपको एक ऐसी सेलिब्रिटी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने जिंदगी के संघर्ष को अपने सपनों के आड़े नहीं आने दिया. हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर धर्मेश येलांदे यानी धर्मेश सर की जिनका आज बर्थडे है. आपको जानकर हैरत होगी कि कोरियोग्राफर बनने से पहले धर्मेश, चपरासी की नौकरी करते थे यही नहीं उन्होंने एक समय वड़ा पाव तक बेचा था, ताकि अपने सपने को पूरा कर सकें.आइए नज़र डालते हैं धर्मेश के चपरासी से बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर बनने के सफ़र पर…
धर्मेश के अनुसार, एक सफल डांसर बनने के लिए उन्होंने 18 सालों तक संघर्ष किया था. धर्मेश को सही मायनों में ‘डांस इंडिया डांस’ में अपने ज़बरदस्त परफॉरमेंस की बदौलत इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था.‘डांस इंडिया डांस’ में पहुंचे धर्मेश के डांस का वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है और इसे आज तक 4 करोड़ 90 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
धर्मेश की मानें तो वह पढ़ाई से ज्यादा डांस के लिए दीवाने थे साथ ही उन्होंने अपने परिवार को भी यह वादा किया था कि वह पैसे कमाएंगे ताकि घर को सपोर्ट कर सकें. यही वजह रही कि धर्मेश ने एक समय ना सिर्फ चपरासी की नौकरी की बल्कि वड़ा पाव का स्टाल तक लगाया था.
बात यदि धर्मेश के फ़िल्मी सफ़र की करें तो धर्मेश इनदिनों ‘डांस प्लस’ में बतौर जज नज़र आ रहे हैं. धर्मेश इससे पहले ABCD: Anybody Can Dance और ABCD 2 में नज़र आ चुके हैं. आपको बता दें कि धर्मेश फिल्म ‘तीस मार खां’ में अक्षय कुमार को भी कोरियोग्राफ कर चुके हैं.