बॉलीवुड में साल 2020 कोरोना वायरस के चलते काफी बुरा साबित हुआ. इस साल तकरीबन सिनेमाघर कई महीनों तक बंद रहे और फिल्म इंडस्ट्री के साथ टीवी इंडस्ट्री को भी काफी नुकसान झेला. साल 2020 में फैंस को अपने फेवरेट स्टार की सिनेमाघरों में फिल्म देखने को नहीं मिली. सिनेमाघरों में सैनिटाइजेशन के बाद भी साथ ही एक-एक सीट छोड़कर बैठने का नियम लोगों को काफी परेशान कर रहा है. अभी भी सिनेमाघरों को कई नुकसान झेलना पड़ रहा है.
वहीं नए साल पर भी फैंस के लिए एक बुरी खबर है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दर्शकों को अपने फेवरेट स्टार की फिल्म देखने को नहीं मिलेगी. वहीं फिल्ममेकर्स भी थिएटर्स में अपनी बड़ीं फिल्मों को रिलीज करने के लिए तैयार नहीं है. थिएटर्स के खोलने पर भी नुकसान न झेलने के कारण फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को साल 2021 के जनवरी के महीने में रिलीज नहीं कर रहे हैं. साथ ही फिल्ममेकर्स अपनी फिल्म को OTT पर रिलीज करना अच्छा विकल्प मान रहे हैं.
साल 2021 की शुरुआत में थिएटर्स पर दर्शकों को अपने फेवरेट स्टार की बड़ी फिल्म देखने को नहीं मिलेगी. जनवरी 2021 में भी कोई बड़ी फिल्म थिएटर्स में नहीं आने वाली है. लेकिन जनवरी के महीने के बाद कई फिल्ममेकर्स अपने दर्शकों के लिए बड़ी फिल्म को रिलीज कर सकते हैं. फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ा सकता है थिएटर्स में फिल्म देखने के लिए.