Dilip Kumar Death: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का आज सुबह 7.30 बजे निधन हो गया. दिलीप कुमार के निधन पर जहां पूरा देश गम में डूबा है वहीं जम्मू (Jammu) में भी कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.


बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार के निधन से पूरा देश गम में डूबा हुआ है. सब इस कलाकार को याद कर रहे हैं. जम्मू में टीवी और अन्य जगत से जुड़े कलाकारों ने दिलीप कुमार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. दिलीप कुमार को याद करते हुए जम्मू में कलाकारों ने कहा कि वह दिलीप साहब की एक्टिंग देखकर बड़े हुए हैं और उन्होंने दिलीप कुमार से काफी कुछ सीखा है.


श्रद्धांजलि दी


इन कलाकारों का कहना है कि दिलीप कुमार अपने आप में एक बड़ा संस्थान थे और उन्हें देखकर कई बड़े कलाकार आज आसमान की बुलंदियां छू रहे हैं. जम्मू में इन कलाकारों ने पहले दिलीप साहब को याद किया और फिर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जम्मू में कलाकारों का दावा है कि दिलीप साहब को देखकर जम्मू के कई कलाकार आज एक्टिंग में अपना नाम कमा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि दिलीप साहब के जाने से जम्मू में कलाकारों में दुख है और साथ में यह भी कहा कि दिलीप कुमार के जाने से जो एक्टिंग और सिनेमा जगत में जो खालीपन आया है उसकी भरपाई कोई नहीं कर पाएगा. इन सभी कलाकारों ने दिलीप कुमार की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.


यह भी पढ़ें: Dilip Kumar Death: 'अगर हमारे अपने बच्चे होते तो बहुत अच्छा होता लेकिन...' जानिए बच्चे ना होने और Legacy पर क्या बोले थे दिलीप कुमार