डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने इंडस्ट्री में महिलाओ के साथ हो रहे भेदभाव को लेकर किया ट्वीट
इस वक्त बॉलीवुड एक जंग का मैदान बना हुआ है, जहां योद्धा प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने ना होकर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं.
इस वक्त बॉलीवुड एक जंग का मैदान बना हुआ है, जहां योद्धा प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने ना होकर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बट चुकी हैं. कुछ लोग भाई भतीजावाद को लेकर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. अब ऐसे में निर्माता निर्देशक निखिल आडवाणी ने भी एक नए मुद्दे पर बहस छेड़ दी है. निखिल आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ माहौल पर बात शुरू की है जिसपर अब डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
In an industry which is misogynistic, gender biased and sometimes quite murky the important thing for Women who have made it (insiders/outsiders) to do is to STICK TOGETHER. Need to stop all this tamasha and fight for the important things. #EqualCredit #EqualPay #justsaying
— Nikkhil Advani (@nikkhiladvani) July 21, 2020
हाल ही में निखिल आडवाणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'ऐसी इंडस्ट्री जो आदमी और औरत के आधार पर पक्षपाती है. ऐसे में वो महिलाएं, जिन्होंने भेदभाव होने के बाद भी इंडस्ट्री में कुछ कर दिखाया, चाहें वो आउटसाइडर हो या इनसाइडर, वो अहम हैं. ये सब बेकार के तमाशे बंद करो और जरूरी चीजों के लिए लड़ना सीखो.' इतना ही नहीं निखिल आडवाणी ने महिलाओं को इंडस्ट्री में समान फीस देने की भी बात कही है.'
You think all this is accidental ? I mean its possible ..anythings possible . https://t.co/pgjv9sTyCH
— Sudhir Mishra (@IAmSudhirMishra) July 21, 2020
अब निखिल के इस ट्वीट पर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी अपनी प्रतिकिया दी है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'क्या आपको लगता है कि ये सब गलती से हुआ है? मेरा मतलब है कि ये पॉसिबल है, तो, कुछ भी पॉसिबल है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब सुधीर मिश्रा ने इस तरह के ट्वीट किए हैं, इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स की हालत बयां कर चुके हैं. सुधीर मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि- 'यहां डायरेक्टर्स की पावर को छीनने की कोशिश की जा रही है वो भी जानबूझकर. अब हर तरफ सुपरवाइजर होते हैं.'