इस वक्त बॉलीवुड एक जंग का मैदान बना हुआ है, जहां योद्धा प्रत्यक्ष रूप से आमने-सामने ना होकर सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर वार कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से फिल्म इंडस्ट्री दो गुटों में बट चुकी हैं. कुछ लोग भाई भतीजावाद को लेकर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. अब ऐसे में निर्माता निर्देशक निखिल आडवाणी ने भी एक नए मुद्दे पर बहस छेड़ दी है. निखिल आडवाणी ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के खिलाफ माहौल पर बात शुरू की है जिसपर अब डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
हाल ही में निखिल आडवाणी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा- 'ऐसी इंडस्ट्री जो आदमी और औरत के आधार पर पक्षपाती है. ऐसे में वो महिलाएं, जिन्होंने भेदभाव होने के बाद भी इंडस्ट्री में कुछ कर दिखाया, चाहें वो आउटसाइडर हो या इनसाइडर, वो अहम हैं. ये सब बेकार के तमाशे बंद करो और जरूरी चीजों के लिए लड़ना सीखो.' इतना ही नहीं निखिल आडवाणी ने महिलाओं को इंडस्ट्री में समान फीस देने की भी बात कही है.'
अब निखिल के इस ट्वीट पर डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने भी अपनी प्रतिकिया दी है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'क्या आपको लगता है कि ये सब गलती से हुआ है? मेरा मतलब है कि ये पॉसिबल है, तो, कुछ भी पॉसिबल है. आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हैं जब सुधीर मिश्रा ने इस तरह के ट्वीट किए हैं, इससे पहले भी वो सोशल मीडिया पर फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर्स की हालत बयां कर चुके हैं. सुधीर मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि- 'यहां डायरेक्टर्स की पावर को छीनने की कोशिश की जा रही है वो भी जानबूझकर. अब हर तरफ सुपरवाइजर होते हैं.'