बॉलीवुड के इन बड़े डायरेक्टर्स ने अपने करियर में नहीं दी कोई भी फ्लॉप फिल्म
कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में बन रही हैं. लेकिन जब कोई फिल्म हिट होती हैं तो उसका श्रेय फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस को दिया जाता है.
कई दशकों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बेहतरीन फिल्में बन रही हैं. लेकिन जब कोई फिल्म हिट होती हैं तो उसका श्रेय फिल्म के एक्टर और एक्ट्रेस को दिया जाता है. हालांकि इसमें पूरी टीम का योगदान होता है. एक बेहतरीन डायरेक्टर किसी भी सफल फिल्म के पीछे की अहम कड़ी होता है. इसीलिए आज की इस स्टोरी में हम आपको बॉलीवुड के उन डायरेक्टर्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है.
Ali Abbas Zafar - लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं अली अब्बास ज़फर की जिन्होंने साल 2011 में फिल्म 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' से बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'गुंडे', 'सुल्तान', 'टाइगर जिंदा है' और 'भारत' बनाई जो सभी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं.
Rajkumar Hirani - राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में सबसे पहले फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म आज भी दर्शकों की मनपसंद फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. इसके बाद उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'पीके' और 'संजू' जैसी ब्लॉक बस्टर फिल्मों का डायरेक्शन किया है.
Shashank Khaitan - शशांक खेतान ने साल 2014 में फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' बनाई थी. ये फिल्म हिट हुई तो उसके बाद उन्होंने 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'धड़क' बनाई. ये दोनों फिल्में भी सफल फिल्मों की लिस्ट में शामिल हैं.
Ayan Mukerji - अयान ने साल 2009 में रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'वेकअप सिड' के डायरेक्शन के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने 'ये जवानी है दीवानी' बनाई और वो भी हिट रही.