Drugs Case: एनसीबी के ऑफिस में अर्जुन रामपाल से पूछताछ जारी, दोस्त पॉल बार्टेल की हुई गिरफ्तारी
बॉलीवुड ड्रग्स केस में एनसीबी एक्टर अर्जुन रामपाल से पूछताछ कर रही है. इस दौरान एनसीबी ने उनके एक दोस्त पॉल बार्टेल को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. अर्जुन रामपाल आज सुबह 11 बजे एनसीबी के ऑफिस पहुंचे हैं. एनसीबी ने उन्हें 9 नवंबर को समन भेजा था.
बॉलीवुड में ड्रग्स के कथित इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) ने 9 नवंबर को अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली थी. इसके बाद एनसीबी ने अर्जुन रामपाल को आज पेश होने के लिए समन भेजा था. समन मिलने के बाद अर्जुन रामपाल आज कुछ देर पहले ही एनसीबी के ऑफिस पहुंचे हैं. यहां एनसीबी की टीम उनसे ड्रग्स मामले में पूछताछ कर रही है.
एनसीबी अधिकारियों का कहना है कि 47 साल के अर्जुन रामपाल को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आए ड्रग्स केस में संबंध पूछताछ की जाएगी. एनबीटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीबी ने ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल के दोस्त पॉल बार्टेल की भी गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा ड्रग्स केस में उनकी पार्टनर गैब्रिएला डेमेट्रिएडिस से लगातार दो दिन बुधवार और गुरुवार को पूछताछ हुई.
Mumbai: Actor Arjun Rampal arrives at Narcotics Control Bureau (NCB)
NCB had conducted a raid at his premises on November 9. pic.twitter.com/CrM5NqvvxD — ANI (@ANI) November 13, 2020
अर्जुन रामपाल का लैपटॉप, मोबाइल और टेबलेट जब्त
बात दें कि जांच एजेंसी ने अर्जुन रामपाल के घर छापेमारी के दौरान 9 नवंबर को छापेमारी के दौरान लैपटॉप, मोबाइल फोन और टैबलेट जैसे इलेक्ट्रोनिक गैजेट को जब्त किया था और अर्जुन के ड्राइवर से भी पूछताछ की थी. रामपाल के घर पर छापे से एक दिन पहले, एनसीबी ने बॉलीवुड निर्माता फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी को उपनगरीय जुहू में उनके आवास पर कथित तौर पर गांजा पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया था.
गर्लफ्रेंड का भाई गिरफ्तार
इससे पहले गैब्रिएला के भाई अगिसियालोस के अपार्टमेंट में ड्रग्स मिलने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने बताया कि पिछले महीने, एनसीबी ने गैब्रिएला के भाई अगिसिलाओस डेमेट्रिएड्स को एक ड्रग्स मामले में पास के पुणे जिले के लोनावाला स्थित एक रिजॉर्ट से गिरफ्तार किया था.
सुशांत सिंह राजपूत केस में आया ड्रग्स का मामला
गौरतलब है कि जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एनसीबी ने ड्रग्स से जुड़े व्हाट्सएप चैट के आधार पर बॉलीवुड में कथित नशीली दवाओं के उपयोग की जांच शुरू की. केंद्रीय एजेंसी ने इससे पहले राजपूत की प्रेमिका अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शौविक, दिवंगत फिल्म स्टार के कुछ कर्मचारियों और कुछ अन्य लोगों को नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांसेज (एनडीपीएस) एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था. रिया चक्रवर्ती और कुछ अन्य आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. ये भी पढ़ें-अगले महीने गर्लफ्रेंड रुचिका कपूर से शादी करेंगे शाहीर शेख? कर रहे हैं बड़ा घर खरीदने की प्लानिंग