Rekha Transformation: रेखा को अपने मोटापे और सांवले रंग की वजह से झेलना पड़ा था काफी अपमान, फिर यूं किया ट्रांसफॉर्मेशन
Rekha Then And Now Look: रेखा को बेशक आज एवरग्रीन एक्ट्रेस कहा जाता है, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब उन्हें काफी अपमान झेलना पड़ा था. ऐसे में रेखा ने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए काफी मेहनत की थी.
![Rekha Transformation: रेखा को अपने मोटापे और सांवले रंग की वजह से झेलना पड़ा था काफी अपमान, फिर यूं किया ट्रांसफॉर्मेशन Bollywood Evergreen Actress Rekha Shocking Transformation, Read All Details Here Rekha Transformation: रेखा को अपने मोटापे और सांवले रंग की वजह से झेलना पड़ा था काफी अपमान, फिर यूं किया ट्रांसफॉर्मेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/3079c210abca9eccca3832de15a8798f_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rekha Transformed Into Beautiful Diva: रेखा (Rekha) की गिनती आज भी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती है, लेकिन बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिन्दगी का हर पहलू किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है. क्या आपको पता है कि 70 और 80 के दशक में इंडस्ट्री पर राज करने वाली रेखा (Rekha Career) को करियर के शुरुआत में ताने और अपमान झेलना पड़ा था. जी हां, यह सच है, करियर के शुरुआत में रेखा मोटी और सांवली थीं, जिसके चलते उन्हें अपमान तक सहना पड़ा था.
एक इंटरव्यू के दौरान रेखा (Rekha) ने कहा था कि उन्हें जंक फ़ूड और चॉकलेट खाने का बेहद शौक था और यही उनके मोटापे की वजह बना था. पतला होने के लिए रेखा ने अपनी डाइट पर बहुत ही सख्ती के साथ लगभग दो से ढाई सालों तक काम किया था. जिसका नतीजा फिल्म ‘घर’ की रिलीज के बाद देखना को मिला. इस फिल्म में दर्शकों को रेखा (Rekha) का एक नया अवतार देखने को मिला, जिसे काफी सराहा गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पतला होने के लिए रेखा ने एक लंबे समय तक सिर्फ इलायची का दूध और पॉपकॉर्न खाए थे. खुद रेखा (Rekha) ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उस वक़्त उन्हें यह नहीं पता था कि इस प्रकार की डाइटिंग करना सेहत के लिए कितना ख़राब है. रेखा की मानें तो उस वक़्त वह पूरी तरह से भूखी ही रहती थीं. बताया जाता है कि रेखा के मेकओवर में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का भी बड़ा हाथ था और बिगबी ने ही रेखा को स्टाइलिश और ग्लैमरस ड्रेसिंग सेन्स के बारे में बताया करते थे. रेखा ने डाइटिंग के साथ स्किन को गोरा बनाने वाला स्किन लाइटिंग ट्रीटमेंट भी करवाया जिसकी वजह से उनका लुक पूरी तरह ही बदल गया और वो पहले से बेहद खूबसूरत हो गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सन 1976 में आई रेखा की फिल्म ‘दो अंजाने’ में दर्शकों को रेखा की यह बदली हुई अदा देखने को मिली थी. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में यही रेखा के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और आज तक रेखा लोगों के दिलों-दिमाग पर छाई हुई हैं. जाते-जाते आइए जान लेते हैं रेखा अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए क्या कुछ करती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेखा (Rekha) नियमित तौर पर योग का अभ्यास करती हैं. साथ ही वह रोज़ कम से कम 10-12 गिलास पानी भी पीती हैं. बताया जाता है कि रेखा आज भी शाम को जल्दी खाना खाती हैं ताकि वह सेहतमंद बनी रहें.
ये भी पढ़ें:- Shah Rukh Khan Fees: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के करोड़ों रुपये लेते हैं शाहरुख, Instagram पर केवल इन दो सेलेब्स से हैं पीछे!
ये भी पढ़ें:- Ranbir Kapoor Break Up: जब दीपिका-कैटरीना से हुआ था रणबीर कपूर का ब्रेकअप, मां नीतू ने कहा था- उसे ना कहना नहीं आता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)