जब पिता की बुरी आदत की वजह से Mehmood को बंद कर दिया गया था होटल में
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर महमूद ने 70 के दशक में कई फिल्मों में काम किया और ऐसी सफलता हासिल की जिसे पाना हर किसी के बस में नहीं होता...
हिंदी सिनेमा के एक ऐसे कॉमेडियन जिन्हें फिल्म के हीरो से ज्यादा फीस मिला करती थी, उनका नाम था महमूद (Mehmood). महमूद के पिता मुमताज अली को शराब की लत थी, जिसकी वजह से उनके पूरे परिवार को कई बार मुसीबतों का सामना करना पड़ता था. इतना ही नहीं एक बार उनके पूरे परिवार को होटल के कमरे में बंद कर दिया गया था. महमूद के पिता की एक डांस कंपनी थी, जिसमें कुछ कलाकारों के साथ उनके परिवार वाले भी काम किया करते थे.
शराब की लत की वजह से महमूद के पिता अक्सर चलते शो में आकर स्टेज पर गिर जाया करते थे. धीरे-धीरे उनकी इस बुरी आदत का असर काम पर पड़ने लगा. एक बार कलकत्ता में उन्होंने एक ही वक्त में दो शो पकड़ लिए. दोनों से एडवांस लेकर महमूद के पिता ने पैसे शराब में उड़ा दिए. जब पहली जगह शो चल रहा था तो दूसरे शो के ऑर्गेनाइजर को पता चल गया और वो पुलिस लेकर वहां पहुंच गए. पुलिस मुमताज अली खान को अरेस्ट करके थाने ले गई. जिस होटल में महमूद और उनका परिवार रुका हुआ था उन्हें भी इस बात का पता चल गया. जब शो खत्म करके महमूद और उनका परिवार वहां पहुंचा तो होटल वालों को लगा कि ये पैसा दिए बिना ही यहां से भाग जाएंगे. इसी वजह से उनके पूरे परिवार को होटल के कमरे में बंद कर दिया गया और कहा कि जब तक पैसे नहीं दोगे बाहर नहीं जाने देंगे.
उस वक्त महमूद के साथ उनकी पत्नी मधु भी थीं जो प्रेग्नेंट थीं. महमूद ने होटल के मैनेजर से कहा 'मुझे अपने पिता को पुलिस से छुड़ाने के लिए पैसो का इंतज़ाम करना है इसीलिए बाहर जाने दो. बहुत समझाने के बाद होटल वालों ने महमूद को अकेले बाहर जाने की इज़ाज़त दे दी. बाहर जाकर महमूद शो के ऑर्गेनाइजर से मिले, पैसे लिए और पिता को छुड़ा लिया और रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए कहा. होटल वापस आकर महमूद ने पत्नी के लेबर पैन का बहाना बनाया जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाने दिया गया. बाकी साथी भी एक के ऊपर एक कपड़े पहन कर भूख का बहाना करके होटल से निकल लिए. होटल में रह गए तो उनके खाली सूटकेस. अपने पिता की शराब की लत से परेशान होकर महमूद ने कभी भी शराब ना पीने की कसम खाई थी.
यह भी पढ़ेंः
जब Preity Zinta को मिली फिल्म, Aamir Khan के कंधे पर सर रखकर खूब रोईं Rani Mukerji