पर्दे की सबसे चर्चित 'मां' Nirupa Roy की कहानी, 250 फिल्मों में किया था काम, आशीर्वाद लेने घर पहुंच जाया करते थे लोग
निरूपा रॉय (Nirupa Roy) की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी तभी हो गई थी जब वह 15 साल की थीं. निरूपा के फ़िल्मी सफर की शुरुआत भी काफी दिलचस्प थी.
![पर्दे की सबसे चर्चित 'मां' Nirupa Roy की कहानी, 250 फिल्मों में किया था काम, आशीर्वाद लेने घर पहुंच जाया करते थे लोग Bollywood famous Maa Nirupa Roy interesting facts पर्दे की सबसे चर्चित 'मां' Nirupa Roy की कहानी, 250 फिल्मों में किया था काम, आशीर्वाद लेने घर पहुंच जाया करते थे लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/7e5a49e118492b88738f841634f19513_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nirupa Roy Story: बॉलीवुड की फिल्मों में मां के किरदार में कई एक्ट्रेसेस नज़र आई हैं लेकिन निरूपा रॉय (Nirupa Roy) जैसी लोकप्रियता शायद कम ही एक्ट्रेसेस को नसीब हुई होगी. 70-90 के दशक में निरूपा रॉय मां के किरदार में ऐसी चमकीं कि उनके आगे बाकी एक्ट्रेसेस की चमक भी फीकी पड़ गई. वह अकेली ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने देव आनंद, धर्मेंद्र से लेकर अमिताभ बच्चन, शशि कपूर जैसे दिग्गज अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया.
निरूपा रॉय ने अपने फ़िल्मी करियर में तकरीबन 250 से अधिक फिल्मों में काम किया था. दीवार, अमर अकबर एंथोनी,गंगा जमुना सरस्वती, गंगा तेरा पानी अमृत,बेताब,पूरब और पश्चिम, बेज़ुबान, लाल बादशाह जैसी फिल्मों में मां के किरदार में नज़र आकर निरूपा रॉय फेमस हो गई थीं.
वैसे इन फिल्मों के अलावा निरूपा कम से कम 15 फिल्मों में देवी के किरदार में भी नज़र आई थीं. उन्हें इस रूप में भी खूब पसंद किया गया था जिसका नतीजा ये हुआ कि लोग उन्हें सच में देवी मानने लगे और उनके घर आशीर्वाद लेने तक पहुंच जाया करते थे.
ये ही पढ़ें :
Dilip Kumar Death: Dilip Kumar की मौत के बाद ये थे Saira Banu के पहले शब्द, रो-रोकर हुआ बुरा हाल
निरूपा रॉय की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी तभी हो गई थी जब वह 15 साल की थीं. निरूपा के फ़िल्मी सफर की शुरुआत भी काफी दिलचस्प थी. उन्होंने एक नाटक कंपनी क विज्ञापन देखकर ऑडिशन दिया था और फिर सिलेक्ट हो गई थीं. यहीं उनकी मुलाकात अपने पति से हुई थी. निरूपा रॉय का निधन 13 अक्टूबर,2004 को हुआ था. उनकी अंतिम फिल्म लाल बादशाह थी जिसमें वह अमिताभ बच्चन की मां के रोल में ही दिखी थीं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)