कुनाल खेमू की बतौर हीरो पहली फिल्म 'कलयुग' तो आपको याद ही होगी. जिसमें कुणाल से साथ स्माइली सूरी ने अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि स्माइली को लोगों ने ज्यादा फिल्मों में नहीं देखा. पहली फिल्म हिट होने के बाद भी उनका करियर ज्यादा चल नहीं पाया. जब उन्हें फिल्मों में ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई तो वो डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं. जब उनकी पहली फिल्म आई थी उस वक्त स्माइली एकदम फिट और ग्लैमरस दिखती थीं मगर आज उन्हें पहचानना काफी मुश्किल है.
वैसे कम ही लोग जानते हैं कि मुंबई की स्माइली सूरी डायेक्टर महेश भट्ट की भांजी लगती हैं. स्माइली के बड़े भाई मोहित सूरी बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक हैं. एक्टर के अलावा स्माइली ने अपने भाई मोहित को फिल्म 'जहर' में असिस्ट भी किया था. इस फिल्म में इमरान हाशमी और शमिता शेट्टी लीड रोल में थे. स्माइली ने साल 2005 में फिल्म 'कलयुग' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू किया था. ये फिल्म उनके भाई की भी बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म थी. फिल्म रिलीज हुई और इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म की सफलता के बाद भी स्माइली के करियर को कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा. हालांकि इस फिल्म के बाद उन्होंने 'ये मेरा इंडिया', 'क्रूक' और 'क्रैकर्स' जैसी फिल्मों में भी काम किया लेकिन ये फिल्म ज्यादा चल नहीं पाई और ना ही स्माइली का करियर.
जब फिल्मों में स्माइली की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी शादी ने भी दो साल में दी दम तोड़ दिया. अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की वजह से स्माइली मानसिक रूप से काफी परेशान रहने लगी थीं. इस बात का खुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था कि उनके पिता और दादी का देहांत हो गया था जिसकी वजह से वो खुद को बहुत अकेला महसूर करने लगी थी और डिप्रेशन में चली गई थीं.