AR Rahman: इंडिया में म्यूज़िक की अपनी ही अलग भाषा होती है. किसी भी फिल्म की सफलता में अच्छे म्यूज़िक का बड़ा हाथ होता है. वहीं, भारत जैसे देश में, जहां हर शहर के साथ बोलियां और भाषाएं बदलती हैं, वहां, म्यूज़िक लोगों को एक-दूसरे से जोड़ता है. ऐसे में एआर रहमान (AR Rahman) म्यूज़िक इंडस्ट्री का बहुत बड़ा नाम हैं. उन्होंने साल 1992 में मणिरत्नम की फिल्म 'रोजा' में म्यूज़िक दिया था. इसके बाद फिल्म 'बॉम्बे' में भी रहमान (AR Rahman) के म्यूज़िक ने हर किसी का दिल चुराया था. इसके अलावा 'हम्मा-हम्मा' और 'छैय्या छैय्या' जैसे सुपरहिट गानों को भला कौन भूल सकता है?






फिल्म 'रोजा' के लिए एआर रहमान को नेशनल अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. न सिर्फ हिंदी बल्कि तमिल सिनेमा में भी एआर रहमान का म्यूज़िक हिट है. वैसे कम ही लोग जानते हैं कि, राम गोपाल वर्मा, वो पहले डायरेक्टर थे जिन्होंने अपनी फिल्म 'रंगीला' के ज़रिए रहमान को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था. उन्होंने साल 2013 में अपने एक ब्लॉग में इस बारे में बताया था. राम गोपाल वर्मा ने लिखा था, 'प्रड्यूसर्स ने अनु मलिक को फिल्म के म्यूज़िक कंपोज़र के तौर पर पसंद किया था, क्योंकि उन्हें लगा कि एआर रहमान का म्यूज़िक बॉलीवुड में काम नहीं करेगा'.






हालांकि, फिल्म 'रंगीला' के म्यूज़िक ने हर किसी को अपना दीवाना बनाया. इसके बाद एआर रहमान ने पुकार, दिल से, रॉकस्टार, ताल, रंग दे बसंती, जोधा अकबर, लगान, रांझना, दिल बेचारा और अतरंगी रे जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में अपना म्यूज़िक दिया. इसके अलावा एआर रहमान ने हॉलीवुड मूवी 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए अपने साउंडट्रैक के लिए खूब वाहवाली लूटी. आपको बता दें कि वो बाफ्टा, गोल्डन ग्लोब और अकादमी अवॉर्ड जीतने वाले भारतीयों में से एक हैं. 


यह भी पढ़ें:


Shahid Kapoor के साथ किस को Kangana Ranaut ने बताया था बकवास, एक्टर ने यूं दिया करारा जवाब


जब Amrita Singh-Saif Ali Khan के तलाक पर Sara Ali Khan ने कहा था, जो होता है अच्छा ही होता है