Reshama Pathan Life facts: भारत की पहली स्टंटगर्ल रेशमा पठान- द शोले गर्ल (Reshama Pathan). महज चंद रुपयों के लिए ये हीरोइन के कपड़े पहनतीं और खतरनाक स्टंट कर फिल्मों में जान डालतीं. शोले, कर्ज, धरम वीर जैसी करीब 500 फिल्मों में इन्होंने हेमा मालिनी (Hema Malini), रेखा (Rekha), श्रीदेवी (Sridevi) जैसी बड़ी हीरोइन्स की बॉडी डबल बनकर खूब स्टंट किए, लेकिन अफसोस की इनके सभी जोखिम भरे कामों को चेहरा मिला हीरोइनों का.


ये उस दौर की बात है जब आदमी ही लड़कियों की कॉस्ट्यूम पहनकर हीरोइन के बॉडी डबल बनते थे. लेकिन रेशमा के आते ही हिंदी सिनेमा में नया दौर आया. पहली स्टंट वुमन बनने के लिए इन्हें एसोसिएशन और कई बड़े लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़नी पड़ी, लेकिन आज इनकी बदौलत लड़कियां हिंदी सिनेमा में बतौर स्टंट आर्स्टिस्ट काम कर रही हैं. फिल्मों में पहली स्टंट वुमन बनने के संघर्स से पहले इन्हें बचपन और गरीबी से जंग लड़नी पड़ी.




ना घर था ना कमाई का कोई जरिया. 5 भाई-बहनों का पेट पालने के लिए रेशमा बचपन में दुकानों से कम दामों में चावल खरीदती और घर-घर जाकर बेचतीं. इन्हें कई रातें पुलिस स्टेशन में भी काटनी पड़ीं. लेकिन कहते हैं ना टैलेंट ज्यादा दिनों तक तरक्की का मोहताज नहीं होता. ऐसा ही कुछ रेशमा के साथ हुआ.




स्टंट डायरेक्टर अजीम शेख की सड़क में दौड़ती कूदती रेशमा पर नजर पड़ी और वो इन्हें फिल्मों तक ले आए- सेट पर जान जान की बाजी लगाने पर इन्हें 100 से 200 रुपए मिलते तो कभी सेट पर बड़े हादसों का शिकार होना पड़ता. ऐसा ही कुछ हुआ शोले फिल्म के सेट पर जब हेमा की जगह स्टंट कर रहीं रेशमा का टांगा पलटकर उन्हीं पर गिर गया. उस दिन उनकी जान जाते-जाते बची थी. रेशमा ने एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि एक बार शोले की शूटिंग में एक स्टंट सीन करने के बाद धर्मेंद्र (Dharmendra) उनके टैलेंट से इतने खुश हुए थे कि उन्हें 100 रुपये दिए थे. 


रेस्तरां में बैठी एक लड़की को देखते ही दिल दे बैठे थे Bobby Deol, फिर उसी को बनाया पत्नी


फिल्मों में विलेन बने Prem Chopra का था ऐसा खौफ, उन्हें देखकर अपनी पत्नियां छुपा लेते थे लोग!