स्टाफ को गिफ्ट में देते थे घर तो दोस्त को गाड़ी, ऐसा था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna का रुतबा
हिंदी सिनेमा के दौर में जो स्टारडम अपने ज़माने में सुपरस्टार राजेश खन्ना ने देखा शायद ही किसी ने देखा होगा.
![स्टाफ को गिफ्ट में देते थे घर तो दोस्त को गाड़ी, ऐसा था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna का रुतबा Bollywood first superstar rajesh khanna stardon story read here स्टाफ को गिफ्ट में देते थे घर तो दोस्त को गाड़ी, ऐसा था बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार Rajesh Khanna का रुतबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/16/a1868d9b441f6f257d27f6e4dfc68b27_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajesh Khanna Stardome: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार का दर्जा पाने वाले राजेश खन्ना ने अपने दौर में ऐसा स्टारडम देखा है, जिसकी कल्पना करना भी मुश्किल है. हालांकि, जिस रफ्तार से राजेश का करियर ऊपर चढ़ा उसी रफ्तार से नीचे भी आया. लेकिन उस दौर में लोगों में उनके लिए बेशुमार दीवानगी थी. वो एक शानदार एक्टर तो थे ही, साथ ही वो एक बड़ा दिल भी रखते थे.
View this post on Instagram
About Rajesh Khanna: राइटर यासीर उस्मान ने अपनी बुक 'राजेश खन्नाःद अनटोल्ड स्टोरी ऑफ इंडियाज़ फर्स्ट सुपरस्टार' में जिक्र करते हुए लिखा है, राजेश खन्ना बहुत शर्मीले एक्टर थे, वो अपने इमोशन को ठीक से व्यक्त नहीं कर पाते थे. उन्हें पार्टीज़ होस्ट करना पसंद था और वो बड़े दिलवाले इंसान थे. एक बार उन्होंने अपने घर के एक स्टाफ को तोहफे में घर दे दिया था. इतना ही नहीं खास मौकों पर वो कार भी तोहफे में दे दिया करते थे.
View this post on Instagram
Rajesh Khanna Movie: इस किताब के मुताबिक, राजेश खन्ना के करीबी दोस्त थे नरेंद्र बेदी. काका ने नरेंद्र को कार गिफ्ट की थी. हालांकि, वक्त के साथ-साथ राजेश खन्ना का स्टारडम फीका पड़ने लगा. आपको बता दें कि राजेश खन्ना वो इकलौते बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने एक के बाद एक लगातार 15 हिट फिल्में दी थीं. उन्होंने अपने करियर में 'आनंद', 'आराधना', 'हाथी मेरे साथी', 'रोटी', 'अवतार', 'सफर', 'अमर प्रेम', 'आपकी कसम', 'राज़', 'दाग', 'सौतन', 'अजनबी', 'आन मिलो सजना' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों का तोहफा फैंस को दिया है.
यह भी पढ़ेंः
Mahima Chaudhry ने खोली बॉलीवुड की पोल, काम देने से पहले पूछी जाती थी वर्जिनिटी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)