साल 2001 में आई फिल्म लगान अभी भी बॉलीवुड की सबसे बड़ी और यादगार फिल्मों में से एक है. दर्शक अभी भी ऐसी फिल्मों को देखने के लिए इंतजार करते हैं. बॉलीवुड में अलग-अलग खेलों को लेकर कई फिल्में बनी हैं जिसमें भाग मिल्खा भाग (2013) और मैरी कॉम (2014) से लेकर दंगल (2016) तक शामिल है. इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आने वाले वक्त में कौन कौन सी एक्ट्रेस एथलीट के किरदार को निभाते हुए नज़र आएंगी.





तापसी पन्नू जल्द ऐसे ही एक किरदार को निभाते हुए नजर आएंगी. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी. इस बायोपिक का नाम शाबाश मिट्ठू है. इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस तीन महीने की क्रिकेट ट्रेनिंग से गुजर रही हैं. जल्द ये फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आएगी.





सांड की आंख की एक्ट्रेस यानी तापसी पन्नू जल्द ही आदर्श खुराना की फिल्म में एक एथलीट की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी. ये एक बायोपिक फिल्म है. इस फिल्म को लेकर पिछले साल 21 सेकंड के मोशन पोस्टर का अनावरण किया गया था. जिसमें पन्नू ने लाल रंग का कुर्ता पहन रखा था. फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया हैं.





परिणीति चोपड़ा ने अमोल गुप्ते द्वारा बनाई गई बायोपिक में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को रिप्रेजेंट किया. मानव कौल ने खेल ड्रामा में नेहवाल के कोच पुलेला गोपीचंद की भूमिका निभाई है. फिल्म में मूल रूप से श्रद्धा कपूर को साइना के रूप में कास्ट किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और फिर उसके बाद परिणीति चोपड़ा को इस फिल्म के लिए साइन किया गया.